दुर्घटना या अन्य वजह से मौत: रेलवे ट्रैक पर संदिग्ध हालात में मिला नरवानी के युवक का शव, जांच के लिए पीएम रिपोर्ट का इंतजार

दुर्घटना या अन्य वजह से मौत: रेलवे ट्रैक पर संदिग्ध हालात में मिला नरवानी के युवक का शव, जांच के लिए पीएम रिपोर्ट का इंतजार


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

सागर3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नरवानी में रेलवे ब्रिज के पास मिला युवक का शव।  

  • गुरुवार को सागर के बहेरिया थाना क्षेत्र में नरवानी के पास मिला शव

बहेरिया थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह रेलवे ट्रैक के पास एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने बहेरिया पुलिस को तुरंत घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक का शव पोस्टमार्टम कराकर परिजनों का सौंप दिया है। जांच आगे बढ़ाने के लिए पुलिस को अब पीएम रिपोर्ट का इंतजार है। इसके बाद ही युवक की मौत के कारणों का खुलासा होगा।

बहेरिया थाना के पुलिस अधिकारी केएल ठाकुर ने बताया कि सुबह करीब 7 बजे नरवानी में रेलवे ब्रिज के पास एक युवक का शव मिला। तुरंत मौके पर पुलिस पहुंची। एफएसएल और डॉग स्कवॉड की टीमों ने भी घटना स्थल पर पहुंच कर जांच की। युवक की पहचान नरवानी निवासी वीरेन्द्र पिता सीताराम लोधी के रुप में हुई है। हालांकि अभी तक मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।

दुर्घटना या अन्य कोई भी वजह मौत की हो सकती है। शव का पीएम सुबह ही करा दिया था। मामले की विवेचना की जा रही है। घटना के बाद मौके पर एफएसएल से डॉ. पकंज पाटीदार, निरीक्षक विजय भूमरकर, नीतेश पचौरी, रवीन्द्र राजपूत और सुधांश सहित अन्य स्टाफ पहुंचा।

देवरी में घर के बाहर खड़ी फोर व्हीलर ले गए चोर
एक अन्य घटना में सागर के देवरी थाना क्षेत्र में बदमाश घर के बाहर खड़ी फोर व्हीलर चुराकर ले गए। टीआई प्रशांत सेन ने बताया कि क्षेत्र की श्रीराम कॉलोनी में त्रिपाल पाटकर के घर के बाहर उनकी बोलेरो गाड़ी क्रमांक यूपी 94 ई 1400 खड़ी हुई थी। जिसे बदमाश रात 3 से 5 बजे के बीच चुराकर ले गए हैं। फरियादी ने घटना की शिकायत पुलिस से की है। केस दर्ज नहीं किया गया है।



Source link