नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया को टी20 सीरीज जिताने में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने अहम भूमिका निभाई. टीम इंडिया अभी भी टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया में है. वहीं हार्दिक पांड्या भारत वापस लौट गए हैं. अपने बेटे के जन्म के कुछ वक्त बाद ही हार्दिक को आईपीएल के लिए दुबई जा पड़ा था. जिसके सीधे बाद ऑस्ट्रेलिया का दौरा था.
अपने बेटे से 4 महीने बाद मिलने के बाद हार्दिक (Hardik Pandya) काफी इमोशनल थे. उन्होंने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर बेटे के साथ एक तस्वीर शेयर की थी. अब हार्दिक अपने बेटे अगस्त्य और अपनी मंगेतर नताशा के साथ वक्त बिता रहे हैं. इस दौरान नताशा (Natasa Stankovic) और हार्दिक की डिनर डेट की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
हाल ही में नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीर शेयर की है, जिसमें हार्दिक और वो क्वालिटी टाइम स्पेंड करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने हार्दिक की फोटो को अपनी स्टोरी पर भी शेयर किया और लिखा “माई डिनर डेट”. नताशा की इस पोस्ट को हार्दिक ने भी अपनी स्टोरी पर शेयर किया.
बता दें कि अगस्त्य के जन्म के एक महीने बाद ही हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) आईपीएल खेलने यूएई चले गए थे, जहां वह पांचवीं बार खिताब जीतने वाली मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा रहे. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलने वाली भारतीय टीम में शामिल थे.भारत जहां वनडे सीरीज 1-2 से हारा तो वहीं टी20 सीरीज 2-1 से जीता, लेकिन इन दोनों सीरीज में पांड्या ने दमदार प्रदर्शन किया.
VIDEO