विराट कोहली 74 रन बनाने के बाद रन आउट हुए.
भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच पहला टेस्ट गुरुवार (17 दिसंबर) को शुरू हुआ. भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए पहले दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट पर 233 रन बना लिए हैं. भारतीय टीम (Team India) ने एक समय 3 विकेट पर 188 रन बना लिए थे. लेकिन इसके बाद वह जल्दी-जल्दी तीन विकेट गंवा बैठी.
- News18Hindi
- Last Updated:
December 17, 2020, 5:33 PM IST
भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) के तहत पहला टेस्ट गुरुवार (17 दिसंबर) को शुरू हुआ. भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग की. उसने लंच ब्रेक तक दो विकेट पर 41 रन बनाए. फिर टी-ब्रेक तक स्कोर 3 विकेट पर 107 पहुंचा दिया. दिन के तीसरे सेशन में भारत ने सबसे अधिक रन बनाए, लेकिन इसी दौरान वह सबसे ज्यादा 3 विकेट भी गंवा बैठा. इस तरह मैच के पहले दिन खेल खत्म होने के समय भारत का स्कोर 6 विकेट पर 233 रन था.
भारत इस मैच में बेहतर स्थिति में हो सकता था. लेकिन कप्तान विराट कोहली और उप कप्तान अजिंक्य रहाणे के बीच हुई एक गलतफहमी ने खेल बिगाड़ दिया. यह गलतफहमी 77वें ओवर की आखिरी गेंद पर हुई. नाथन लॉयन की इस गेंद को रहाणे ने मिडऑफ पर खेला. वे रन के लिए तीन-चार कदम भागे और फिर ठिठक गए. उधर, दूसरी छोर पर विराट कोहली उसी दौरान 8-10 कदम दौड़ गए. मिडऑफ पर खड़े हेजलवुड तेजी से लपके और गेंद उठाकर लॉयन को दे दिया. लॉयन ने तुरंत गिल्लियां बिखेर दीं. कोहली तब तक इतने आगे निकल चुके थे कि उनके पास लौटने का कोई मौका नहीं था. इस तरह भारतीय कप्तान रन आउट होकर पैवेलियन लौट आए.
विराट कोहली के आउट होते ही भारत का स्कोर 4 विकेट पर 188 रन हो गया. भारतीय टीम को यह झटका जोर से लगा और इसकी गूंज देर तक सुनाई देती रही. भारत ने अगले दो विकेट महज 18 रन जोड़कर गंवा दिए. इस तरह जो टीम 3 विकेट पर 188 रन बनाकर मजबूत स्थिति में थी, वह 6 विकेट पर 206 रन बनाकर दबाव में आ गई.कप्तान कोहली के आउट होने ठीक बाद अजिंक्य रहाणे (42) आउट हो गए. उस वक्त स्कोर 196 रन था. अभी टीम में 10 रन ही और जुड़े थे कि हनुमा विहारी (16) भी आउट हो गए. रहाणे और विहारी दोनों ही एलबीडब्ल्यू हुए.
206 रन पर छठा विकेट गिरने के बाद ऋदि्धिमान साहा और रविचंद्रन अश्विन साथ आए. इन दोनों ने दिन का खेल खत्म होने तक 27 रन की साझेदारी कर भारत को 233/6 के स्कोर तक पहुंचाया. साहा 9 और अश्विन 15 रन बनाकर नाबाद लौटे. ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे अधिक दो विकेट मिचेल स्टार्क ने झटके. पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और नाथन लायन को एक-एक विकेट मिले.