विराट कोहली के रन आउट पर संजय मांजरेकर को याद आए सचिन तेंदुलकर, जानें क्या कहा

विराट कोहली के रन आउट पर संजय मांजरेकर को याद आए सचिन तेंदुलकर, जानें क्या कहा


विराट कोहली 74 रन बनाने के बाद रन आउट हुए. (फोटो-एपी)

एडिलेड टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) साथी खिलाड़ी रहाणे के साथ हुई गलतफहमी के चलते रन आउट हो गए. इस घटना से पूर्व भारतीय खिलाड़ी संजय मांजरेकर को सचिन तेंदुलकर की याद आ गई. पढ़िए वो किस्सा जब मांजरेकर ने सचिन को कराया रन आउट.


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    December 18, 2020, 12:32 PM IST

नई दिल्ली. एडिलेड टेस्ट के पहले दिन भारतीय कप्तान विराट कोहली का रन आउट होना चर्चा का विषय बन गया है. एक समय कोहली 74 रन बना चुके थे और शतक की ओर बढ़ते नजर आ रहे थे. कोहली के साथ बल्लेबाजी कर रहे टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने उन्हें एक रन लेने के लिये पुकारा लेकिन बाद में पीछे हट गए. इस बीच नाथन लियोन ने कोई गलती नहीं की और कोहली को रन आउट कर दिया.

कोहली और रहाणे ने तीसरे सेशन में 88 रन जोड़े और भारत को अच्छे स्कोर की तरफ ले जाते दिख रहे थे कि कोहली आउट हो गए. इसके बाद रहाणे भी अपना विकेट मिशेल स्टार्क को गंवा बैठे. रहाणे की खराब कॉल के कारण कोहली आउट हुए थे. सोशल मीडिया पर लोग पूछ रहे थे कि क्या रहाणे को कप्तान कोहली के लिए अपना विकेट कुर्बान कर देना चाहिए था.

मैच के बाद भारतीय कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने अपने साथी कमेंटेटर ग्लेन मैक्ग्राथ से कोहली के रन आउट पर चर्चा की. पूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने भी एक ऐसी ही घटना को याद किया जब उनकी वजह से दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को रन आउट होना पड़ा था. मांजरेकर ने कहा कि मेरे साथ भी कुछ ऐसा अनुभव हुआ है जब मैंने गलती से सचिन तेंदुलकर को रन आउट करवा दिया था. लेकिन मैंने अपना विकेट नहीं दिया था. इस चर्चा में ग्लेन मैक्ग्राथ रहाणे के रवैये से सहमत नजर नहीं आए. उन्होंने कहा कि अगर मैं मैदान पर होता तो अपने कप्तान के लिए विकेट कुर्बान कर देता.

टेस्ट क्रिकेट में दूसरी बार रन आउट हुए कोहलीयह टेस्ट क्रिकेट में दूसरा अवसर है जबकि कोहली रन आउट हुए. इससे पहले 2012 में एडिलेड में ही वह रन आउट हो गये थे. विराट कोहली के आउट होने के बाद अजिंक्य रहाणे भी ज्यादा देर क्रीज पर टिककर नहीं खेल सके और 43 रन बनाकर मिशेल स्टार्क की गेंद पर पवेलियन लौट गए.





Source link