सम्मान समारोह: कैट का वर्चुअल राज्य स्तरीय महिला उद्यमी सम्मेलन 19 दिसम्बर को

सम्मान समारोह: कैट का वर्चुअल राज्य स्तरीय महिला उद्यमी सम्मेलन 19 दिसम्बर को


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल23 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • राज्यपाल आनंदी बेन पटेल मुख्य अतिथि होंगी
  • आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश, आत्म निर्भर महिला उद्यमी‘ विषय पर कई प्रजेंटेशन होंगे

कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) द्वारा वर्चुअल राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन 19 दिसम्बर को सुबह 11 बजे आयोजित किया जाएगा। सम्मेलन में प्रदेशभर की 500 से अधिक महिला उद्यमी भाग ले रही हैं। सम्मेलन का उद्घाटन राज्यपाल आनंदी बेन पटेल करेंगी।

कार्यक्रम संयोजक कैट मध्यप्रदेश उपाध्यक्ष अंशु गुप्ता ने बताया कि सम्मेलन में ग्वालियर, भोपाल, इन्दौर, जबलपुर सहित प्रदेश की 5 प्रमुख महिला उद्यमियों के प्रजेंटेशन कराए जाएंगे।

इसके अतिरिक्त उद्घाटन सत्र के बाद अन्य महिला उद्यमी भी अपने-अपने उत्पादों का प्रदर्शन करेंगी, ताकि भारत ई मार्केट डॉट कॉम के माध्यम से मध्यप्रदेश की महिला उद्यमियों को एक प्लेटफाॅर्म उपलब्ध कराया जा सके। 11 महिला उद्यमियों का विशिष्ट कार्य के लिए सम्मान किया जाएगा।

‘‘आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश आत्म निर्भर महिला उद्यमी‘‘ विषय पर आयोजित राज्य स्तरीय सम्मेलन में कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल व कैट मध्यप्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।



Source link