सर्द हवा से धूप बेअसर: इंदौर में सीजन में चौथी बार रात का पारा सामान्य से नीचे आया, दिन का तापमान 6 डिग्री कम, कोल्ड डे के आसार

सर्द हवा से धूप बेअसर: इंदौर में सीजन में चौथी बार रात का पारा सामान्य से नीचे आया, दिन का तापमान 6 डिग्री कम, कोल्ड डे के आसार


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • For The Fourth Time In The Season In Indore, The Mercury Of The Night Came Down To Normal, The Day Temperature Also Decreased By 6 Degrees, The Chances Of Cold Day This Week

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कोहरे के बीच सुबह साइकिलिंग करने वाले बीआरटीएस पर नजर आए। यहां सुबह 8 बजे तक साइकिल चलाई जा सकती हैै।

करीब 5-6 दिन बाद धूप निकलने से लोगों को राहत मिली। बादल छंटने से और उत्तर भारत के पहाड़ों से आने वाली सर्द हवाओं के कारण अगली दो रात को तापमान घटकर 8 से 9 डिग्री सेल्सियस तक जाने के आसार हैं। वहीं, दिन में भी ठंडक महसूस हो रही है।

इधर, धूप निकलने के बावजूद गुरुवार रात को दिन में ठंडक रही और अधिकतम तापमान 21.6 डिग्री तक ही चढ़ पाया जो सामान्य से 6 डिग्री कम है। वहीं, रात न्यूनतम तापमान करीब डेढ़ डिग्री गिरकर सामान्य से नीचे आ गया। बुधवार रात को न्यूनतम पारा 13 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 2 डिग्री अधिक है। यह गुरुवार रात को 11.4 पर पहुंच गया। इसी सीजन चौथी बार ऐसा हुआ है जब पारा सामान्य से नीचे आया है।

दरअसल, ठंड को प्रभावित करने वाले पश्चिमी विक्षोभ और अरब सागर से आने वाली नमी का असर खत्म हो गया। इस कारण अगले कुछ दिन आसमान साफ रहेगा। हालांकि इस माह के बाकी दिनों में बीच-बीच में हल्के बादल आते रहेंगे, लेकिन बरसने की संभावना नहीं है। प्रदेश के प्रमुख शहर भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर में भी अधिकतम तापमान 21 से 22 डिग्री के बीच ही रिकाॅर्ड किया गया।



Source link