IND VS AUS: ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 191 रनों पर सिमटी (साभार-एपी)
India vs Australia: एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया ने गेंदबाजों के मुफीद पिच बनवाई लेकिन ये रणनीति मेजबान टीम को भारी पड़ गई
- News18Hindi
- Last Updated:
December 18, 2020, 4:54 PM IST
एडिलेड में टीम इंडिया के गेंदबाजों का जलवा
एडिलेड के मैदान पर टीम इंडिया के गेंदबाजों ने दमदार गेंदबाजी की. टिम पेन के नाबाद 73 रनों को छोड़कर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज क्रीज पर सांस तक नहीं ले पाए. स्टीव स्मिथ महज 1 रन बना सके. वेड और बर्न्स ने 8-8 रन बनाए. ट्रेविस हेड ने 7 ही रन बनाए. भारत की ओर से बुमराह-उमेश और अश्विन ने ऐसा समां बांधा कि ऑस्ट्रेलिया दंग रह गया. अश्विन ने तेज गेंदबाजों की मुफीद पिच पर सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए. उमेश यादव ने 3 विकेट अपने नाम किये. बुमराह ने भी 2 अहम विकेट लिये. नतीजा ऑस्ट्रेलियाई टीम महज 191 रनों पर सिमट गई और भारत को पहली पारी में 53 रनों की बढ़त मिली.
बुमराह ने दिलाई शुरुआती सफलताऑस्ट्रेलियाई टीम को आक्रामक क्रिकेट खेलने के लिए जाना जाता है लेकिन एडिलेड में बुमराह और उमेश यादव की रफ्तार ने उसके ओपनर मैथ्यू वेड और जो बर्न्स को बांधकर रख दिया. दोनों बल्लेबाजों के बीच 15 ओवर में सिर्फ 16 रनों की साझेदारी हुई. वेड को बुमराह ने LBW आउट किया. डीआरएस लिया लेकिन फैसला उनके खिलाफ ही गया. इसके बाद जो बर्न्स भी बुमराह की यॉर्कर पर LBW हो गए. बर्न्स ने 41 गेंदों में सिर्फ 8 रन बनाए. मार्न्स लाबुशेन क्रीज पर आए तो पहली ही गेंद पर उनका कैच छूट गया. इसके बाद उनके दो और कैच छूटे और वो किसी तरह क्रीज पर संघर्ष करते रहे. इस बीच स्टीव स्मिथ भी संघर्ष करते दिखे और वो 29 गेंदों में सिर्फ 1 रन बनाकर अश्विन का शिकार बन गए.
कप्तान विराट कोहली बने सुपरमैन, कैमरन ग्रीन का लपका शानदार कैच
स्मिथ का विकेट लेने के बाद भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर शिकंजा कस दिया. अश्विन ने हेड को 7 रन पर अपनी ही गेंद पर कैच आउट किया. ग्रीन भी 11 रन बनाकर अश्विन का शिकार हो गए. लाबुशेन ने 47 रन जरूर बनाए लेकिन उमेश यादव ने उनका खेल खत्म कर ही दिया. इसी ओवर में यादव ने कमिंस को 0 पर निपटा दिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान टिम पेन ने आक्रामक क्रिकेट खेलते हुए 73 रन बनाए और इसी की वजह से ऑस्ट्रेलिया 191 रनों तक पहुंच पाया. नहीं तो एडिलेड में भारत को 80 रनों तक की बढ़त मिल सकती थी.