महाकाल मंदिर के पास खुदाई में मिला हजार साल पुराना मंदिर.
उज्जैन में जो हुआ उसे चमत्कार कहा जा सकता है. यहां इतनी बार खुदाई की गई, लेकिन कभी कुछ नहीं मिला. लेकिन अब जब 1000 साल पुराना मंदिर मिला है, तो कहा जा सकता है कि महाकाल की इस नगरी के नीचे बहुत कुछ और भी होगा.
- Last Updated:
December 19, 2020, 3:58 PM IST
पुरातत्व विभाग के अधिकारी रमण सोलंकी ने बताया कि महाकाल मंदिर के विस्तारीकरण के लिए स्मार्ट सिटी द्वारा की जा रही खुदाई के दौरान कुछ महत्वपूर्व अवशेष निकले हैं. एसा पहली बार हुआ है जब इस तरह के अवशेष हमें मिले हैं. इस प्रकार का स्ट्रक्चर हमें कभी नहीं मिला.
परमार शासन काल का है मंदिर
यह पहली बार ही है कि खुदाई के दौरान हमें यहां 1000 वर्ष पुराना मंदिर मिला है. जब हम इसकी पूरी खुदाई कर लेंगे तब हुमी मंदिर का आकार मिलने की संभावना है. यह सारे साक्ष्य हमें इल्तुतमिश के आक्रमण के समय के दिखाई दे रहे हैं. मंदिर को तोड़कर उस पर भराव करने के साक्ष्य स्पष्ट देखे जा सकते हैं. यह मंदिर परमार शासन काल का है, जो 1000 साल पुराना है.एक साल से चल रहा है सौंदर्यीकरण का काम
गौरतलब है कि 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर का विस्तारीकरण का काम पिछले 1 साल से लगातार जारी है. यहां सर्व सुविधा युक्त पार्किंग, शौचालय सहित कई सौंदर्यीकरण किये जाने हैं. यहां कॉम्पलेक्स सहित बहुत कुछ बनाया जाना है. आज भी महाकाल मंदिर के मुख्य द्वार पर ही खुदाई चल रही थी, जिसे रोक दिया गया. खुदाई में पुराना मंदिर मिलने की सूचना आग की तरह शहर में फैल गई और फिर लोग उसे देखने आने लगे. इस दौरान इलाके में भारी भीड़ जमा हो गई.