- Hindi News
- Local
- Mp
- Sagar
- Police Did Not Stop Looking At Pick up Vehicle, Chased Over Take, 196 Boxes Of 9 Lakh Illegal Liquor Confiscated
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सागर23 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
- बीती रात दमोह जिले के कुम्हारी थाना क्षेत्र की घटना, एक अन्य गिरफ्तार
दमोह के कुम्हारी थाना पुलिस ने पिकअप वाहन से 8 लाख 82 हजार रुपए कीमत की 196 पेटी अवैध शराब जब्त की है। ये शराब कटनी से दमोह बिकने के लिए ले जाई जा रही थी। मौके से पिकअप वाहन चालक तो भागने में कामयाब रहा, लेकिन पुलिस ने वाहन में बैठे अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।
थाना प्रभारी आरए पांडेय ने बताया कि शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक ने वाहन चैकिंग के आदेश दिए थे। इसके तहत बीती रात करीब 12 बजे थाने के सामने चैकिंग लगाई गई। इसी दौरान एक पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 35 जीए 0191 कटनी रीठी की ओर से आ रहा था। चैकिंग के दौरान वाहन रोकने की कोशिश की, लेकिन चालक ने गाड़ी रोकने के बजाय स्पीड बढ़ा दी।
पुलिस ने उसका पीछा किया और चीलघाटी के पास ओवरटेक कर पिकअप वाहन रोक लिया। इतने में चालक ने उतरकर जंगल के रास्ते दौड़ लगा दी। उसका साथी भी भागा। पुलिस ने दोनों का पीछा किया, तो पथरिया तहसील के बौंतराई गांव निवासी जीवन रजक पकड़ लिया गया, जबकि चालक भाग गया।
थाना प्रभारी पांडेय ने बताया कि दोनों आरोपियों पर आबकारी एक्ट की धारा 34 के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। कार्रवाई में TI के साथ आरक्षक राजेश, प्रकाश और शेख सहित अन्य स्टाफ शामिल रहा।