अवैध कटाई: कलेक्ट्रेट से सिर्फ 300 मी. दूर लगे हरे पेड़ काट डाले; नर्मदा किनारे हर्बल पार्क के पास अवैध कटाई, प्रशासन काे भनक तक नहीं

अवैध कटाई: कलेक्ट्रेट से सिर्फ 300 मी. दूर लगे हरे पेड़ काट डाले; नर्मदा किनारे हर्बल पार्क के पास अवैध कटाई, प्रशासन काे भनक तक नहीं


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Hoshangabad
  • Just 300m From The Collectorate. Cut Away Green Trees; Illegal Harvesting Near Narmada Shore Herbal Park, Administration Not Even Aware

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

हाेशंगाबाद15 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

होशंगाबाद। कलेक्ट्रेट के पास रिपेरियन जोन में पड़े पेड़ों के ठूंठ।

  • मशीन से काटे, ट्रैक्टर से खींचकर ताेड़े, बिना नंबर के वाहनाें से चाेरी की
  • रिपेरियन जाेन के 15 से 20 फीट ऊंचे, 2 फीट मोटे पेड़ काटे

रिपेरियन जाेन में हर्बल पार्क के पीछे सैकड़ाें की कटाई की गई। हैरत की बात है कि कलेक्ट्रेट से महज 300 मीटर दूर लकड़ी चाेराें ने 15 से 20 फीट के सैकड़ाें पेड़ काट डाले और प्रशासन को भनक तक नहीं है। नर्मदा किनारे पड़े ठूंठ देखकर साफ है कि कटाई कई दिनों से चल रही है। लकड़ी चोरों ने मशीन से पेड़ की डालियां काटकर ट्रैक्टर से खींचकर ताेड़कर बिना नंबर के वाहनाें से चाेरी कर रहे हैं। हर्बल पार्क के पीछे पेड़ों की कटाई कर रहे लकड़ी चोरों पर शनिवार को भी कार्रवाई नहीं हुई।

चार साल में तैयार हुआ रिपेरियन जाेन, कई जगह बना माॅडल
नर्मदा किनारे के 68 गांव में एक किमी क्षेत्र काे रिपेरियन जाेन में फेंसिंग कर पाैधे राेपे गए, जाे अब पेड़ बन गए हैं। 4 साल में नर्मदा के किनाराें काे संवारने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चाैहान ने पाैधे रोपे तत्कालीन कमिश्नर उमाकांत उमरांव ने नर्मदा सर्वदा अभियान के तहत बीजाराेपण कर नर्मदा समिति के माध्यम से नर्मदा के किनारे काे हराभरा करने का काम किया था।

सवाल: अनुमति नहीं दी, फिर कटाई कैसे?
वन, राजस्व और नपा ने पेड़ काटने की अनुमति नहीं दी फिर भी नर्मदा किनारे हरियाली काट डाली। तहसीलदार निधि चौकसे के मुताबिक पेड़ काटने की सूचना मिली है। आरआई काे भेजकर जांच कराई जा रही है।



Source link