तमंचे पर डिस्को: डीजे पर डांस करते हुए खुलेआम कट्‌टा लहरा रहा युवक, वायरल वीडियो ने फैलाई सनसनी

तमंचे पर डिस्को: डीजे पर डांस करते हुए खुलेआम कट्‌टा लहरा रहा युवक, वायरल वीडियो ने फैलाई सनसनी


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

ग्वालियर25 मिनट पहले

वीडियो में डीजे पर डांस करते हुए युवक कट्‌टा लहराता दिख रहा है।

शनिवार शाम सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में डीजे पर कुछ युवक डांस करते दिख रहे हैं। इनमें एक युवक खुलेआम कट्‌टा हवा में लहरा रहा है। सभी युवक बेखौफ नजर आ रहे हैं। वीडियो पुलिस के पास भी पहुंचा है, लेकिन यह कहां का वीडियो है और ये लोग कौन हैं, ये किसी को नहीं पता है।

पुलिस की आईटी सेल और साइबर सेल वीडियो को लेकर शाम को अचानक हरकत में आ गई। 15 सेकंड के वीडियो में 5 से 6 युवक डीजे के साउंड में झूमते नजर आ रहे हैं, पर उनमें सफेद कोट पहने युवक हाथ में कट्‌टा लेकर हवा में लहरा रहा है। यही नहीं, सामने किसी को दिखाकर गोली चलाने का इशारा भी कर रहा है। पुलिस इसकी पड़ताल कर रही है।

किसी बर्थ डे पार्टी का लग रहा वीडियो

यह वीडियो शहर का है भी या नहीं, इसका भी पता लगाया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक वीडियो में दिख रहा सीन किसी गली या मोहल्ले का लग रहा है। सड़क पर डीजे लगाया गया है। वीडियो किसी की बर्थ डे पार्टी का लग रहा है। पुलिस का कहना है कि अभी कह पाना मुश्किल है कि वीडियो कहां का है, पर उसमें जो लड़के दिख रहे हैं, उनके चेहरे सभी थानों में भेजकर पहचान कराने का प्रयास किया रहा है।



Source link