नकली घी बनाने की ‘फैक्टरी’: जले हुए तेल, डालडा और एसेंस से 100 रुपए में तैयार करता था एक किलो घी, 450 रुपए में बेच देता, अब पकड़ाया

नकली घी बनाने की ‘फैक्टरी’: जले हुए तेल, डालडा और एसेंस से 100 रुपए में तैयार करता था एक किलो घी, 450 रुपए में बेच देता, अब पकड़ाया


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Jabalpur
  • In Jabalpur, Adulterants Used To Prepare A Kilo Of Ghee For 100 Rupees, Sell It In Shops And Colonies For 300 To 450 Rupees.

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

जबलपुर28 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

आधा किलो व एक किलो के पैकेट तैयार करता था।

  • तीन साल से चल रहा था गोरखधंधा, रीवा का रहने वाला आरोपी
  • घर के अंदर रोज तैयार कर लेता था 40 से 50 किलो नकली घी

रविवार को क्राइम ब्रांच ने नकली घी बनाने की फैक्टरी पर छापा मारा। मिलावटखोर महज 100 रुपए में एक किलो घी तैयार कर 400 से 450 रुपए में बेच देता था। किराए के दो कमरों में प्रतिदिन 40 से 50 किलो घी तैयार करता था। क्राइम ब्रांच और संजीवनी नगर की टीम ने भूकंप कॉलोनी में दबिश दी, तो 45 किलो तैयार घी जब्त किया। वह खुले और पैकिंग में घी तैयार करता था और दुकान और कॉलोनियों में फेरी लगाकर बेच देता था।

इस तरह गंज में गर्म कर तैयार करता था नकली घी।

इस तरह गंज में गर्म कर तैयार करता था नकली घी।

रीवा का रहने वाला है आरोपी
जानकारी के अनुसार आरोपी विजय गुप्ता (36) मूलत: रीवा का रहने वाला है। वह संजीवनी नगर क्षेत्र में भूकंप कॉलोनी में 2003 से मिलन गुप्ता के मकान में किराए से रह रहा है। वह पिछले चार वर्षों से नकली घी बनाने का काम कर रहा था। वह खराब व जले हुए तेल, डालडा आदि में नंदी ब्रांड का एसेंस मिलाकर घी तैयार करता था। टीम ने रविवार सुबह उसके मकान पर दबिश दी, तो वह नकली घी तैयार कर रहा था।

ये एसेंस मिलाकर तैयार करता था घी।

ये एसेंस मिलाकर तैयार करता था घी।

ये हुआ जब्त
आरोपी विजय गुप्ता के घर से टीम ने आधा किलो के 20 पैकेट, एक बड़े गंज में 30 किलो के करीब नकली घी, एक नंदी ब्रांड के एसेंस अल्कोहल की बोतल, दो खाली टिन व घी पैक करने वाले प्लास्टिक के डिब्बे, एक तराजू, 50 ग्राम से 1 किलो का बांट, गैस भट्‌ठी, लोहे की करछुली आदि जब्त किया।

सूचना पर फूड विभाग की टीम भी कार्रवाई करने पहुंच गई।

सूचना पर फूड विभाग की टीम भी कार्रवाई करने पहुंच गई।

फूड विभाग भी कार्रवाई करने पहुंची

आरोपी विजय ने पूछताछ में बताया कि वह रोज 50 किलो घी बनाकर बेच देता था। नकली घी पकड़े जाने की सूचना पर फूड विभाग की सारिका दीक्षित भी पहुंच गईं। संजीवनी नगर में उसके खिलाफ धोखाधड़ी सहित ड्रग एंड फूड अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया।



Source link