बार्सिलोना: लियोनेल मेसी (Lionel Messi) ने बार्सिलोना (Barcelona) और वेलेंसिया (Valencia) के बीच स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा (La Liga) मैच में गोल दागकर किसी एक क्लब की तरफ से सर्वाधिक गोल करने के पेले (Pele) के रिकार्ड की बराबरी की.
लियोनेल मेसी (Lionel Messi) ने 2004 से लेकर अब तक बार्सिलोना की तरफ से 643 गोल दागे हैं और इस तरह से उन्होंने पेले (Pele) के 1957 से 1974 तक सांतोस की तरफ से किए गए सर्वाधिक गोल के रिकार्ड की बराबरी की. मेसी बार्सिलोना ओर स्पेनिश लीग में सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी हैं.
यह भी पढ़ें- Aamir Khan के अवतार में नजर आए David Warner, वीडियो देखकर हंसने को मजबूर हो जाएंगे आप
जनवरी 2018 में मेसी यूरोप की टॉप लीग में 366 गोल करते हुए गर्ड मुलेर (Gerd Muller) के बुंदेसलीगा में किए गए 365 गोल के रिकार्ड को तोड़ा था. मेसी ने इससे पहले 2012 में 86 गोल करके मुलेर के एक साल में सर्वाधिक गोल करने के रिकार्ड को तोड़ा था. पेले ने अर्जेंटीना फारवर्ड को इस नई उपलब्धि पर बधाई दी.
पेले ने कहा, ‘आपकी तरह मैं भी जानता हूं कि हर दिन एक ही शर्ट पहनने का क्या महत्व होता है. आपकी तरह मैं भी जानता हूं कि उस स्थान से बेहतर कुछ नहीं होता जहां हम घर जैसा महसूस करते हैं. ऐतिहासिक रिकार्ड पर बधाई लियोनेल.’ मेसी का बार्सिलोना से कॉन्ट्रैक्ट जून में खत्म हो रहा है और वह जनवरी से अन्य क्लबों के साथ बातचीत करने के लिए स्वतंत्र होंगे.
बार्सिलोना फुटबॉल क्लब (Barcelona Football Club) अभी ला लिगा में अच्छी स्थिति में नहीं चल रहा है. वो पांचवें स्थान पर है और टॉप पर चल रहे एटलेटिको मैड्रिड (Atletico Madrid) से 8 अंक पीछे है. एटलेटिको ने लुई सुआरेज (Luis Suarez) के 2 गोल की मदद से एलची को 3-1 से हराया.
मेसी ने पहले हाफ के इंजुरी टाइम में गोल करके पेले के रिकार्ड की बराबरी की. इससे उन्होंने टीम को बराबरी भी दिलाई. वेलेंसिया की तरफ से मोकटार डियाखाबी ने पहला गोल किया था. रोनाल्ड आरूजो ने 53वें मिनट में बार्सिलोना को बढ़त दिलायी लेकिन मैक्सी गोमेज ने 69वें मिनट में वेलेंसिया की तरफ से बराबरी का गोल दाग दिया.
(इनपुट-भाषा)