एडवेंचर: भोपाल के एडवेंचर लवर्स का लुत्फ उठाने वाल्मी पहुंचे लोग

एडवेंचर: भोपाल के एडवेंचर लवर्स का लुत्फ उठाने वाल्मी पहुंचे लोग


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल25 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शहर के बीचों-बीच कलियासोत पहाड़ी स्थित मप्र जल एवं भूमि प्रबंध संस्थान वाल्मी के इकोलॉजिकल ऑक्सीजन पार्क की एडवेंचर्स एक्टिविटी में शहर के नागरिक दिनों-दिन बड़ी संख्या में सहभागिता कर रहे हैं। शहर में एडवेंचर्स गतिविधियों के लिए वाल्मी पहली पसंद बनता जा रहा है। नेचर गाला वाल्मी वाला यहीं धूप-यहीं छांव कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र भोपाल, यस बैंक, एसबीआई बैंक, पीएनबी बैंक के बैंककर्मियों सहित शहर के 100 से अधिक लोगों ने सहभागिता की।

ट्रैकिंग के साथ वॉल क्लाइमिबंग में दिखाया जोश

एंडवेंचर गतिविधियों में वॉल क्लाइंबिंग, ट्रेकिंग, हार्स राइडिंग, केमल राइडिंग, टेबल टेनिस, कुर्सी दौड़ आदि में उत्साह के साथ हर उम्र वर्ग के लोगों ने सहभागिता की।

एडवेंचर एक्टिविटी के लिए वाल्मी बन रहा पहली पसंद

राजधानी के प्राकृतिक वातावरण में वाल्मी में नागरिकों को एडवेंचर्स स्पोर्ट्स के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से विगत एक वर्ष से एडवेंचर्स एक्टिविटी आयोजित की जा रही है, जिसमें कोविड-19 महामारी के बीच सुरक्षा कारणों का ध्यान रखते हुए बड़ी संख्या में लोग सहभागिता कर रहे हैं, यही कारण है कि वाल्मी एडवेंचर के लिए लोगों की पहली पसंद बनता जा रहा है। कार्यक्रम में फिट इंडिया के संदेश के कोरोना के प्रति युवाओं को जागरूक किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त अभिषेक गुप्ता, जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र डॉ सुरेंद्र शुक्ला सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।



Source link