टारगेट-2021: यूडीए के क्लोज कैंपस और एकात्म परिसर का काम तेज, नए साल में लोगों को मिल सकेंगे मकान-दुकान

टारगेट-2021: यूडीए के क्लोज कैंपस और एकात्म परिसर का काम तेज, नए साल में लोगों को मिल सकेंगे मकान-दुकान


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ujjain
  • UDA’s Close Campus And Integral Campus Work Fast, People Will Be Able To Get House Shop In New Year

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

उज्जैन21 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • महानंदानगर रोड पर कॉम्प्लेक्स, त्रिवेणी विहार में एमआईजी बंगले व शिप्रा में विहार में कैंपस बन रहा

यूडीए की योजनाओं में लोगों को नए साल में मकान, दुकान व ऑफिस चैंबर मिल सकेंगे। यूडीए प्रशासन ने टारगेट-2021 के तहत निर्माण कार्यों को पूरा करवाना शुरू कर दिया है। इसमें महानंदा नगर रोड पर सर्किट हाउस के समीप शॉप कम ऑफिस काॅम्प्लेक्स, त्रिवेणी विहार में सीनियर एमआईजी बंगले व शिप्रा विहार में कुशाभाऊ मार्ग पर क्लोज कैंपस-एकात्म परिसर का निर्माण पूरा होगा। नानाखेड़ा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की दुकानों की बुकिंग भी 21 दिसंबर के बाद शुरू कर दी जाएगी।

यूडीए सीईओ सोजान सिंह रावत ने प्रोजेक्ट इंजीनियर्स को आदेश दिए कि नए साल में लोगों का गृह प्रवेश हो सके, व्यापारियों को दुकान मिल सके, इसे ध्यान में रखते हुए मकानों व दुकानों का निर्माण पूरा करवाएं। 31 दिसंबर तक या जनवरी के पहले सप्ताह तक कार्य पूर्ण किए जाएं।

शॉप कम ऑफिस काॅम्प्लेक्स
महानंदानगर रोड पर शॉप कम ऑफिस कॉम्प्लेक्स बन रहा है, जिसमें 20 दुकानों व ऑफिस चैंबर का निर्माण किया जा रहा है। 1 करोड़ 35 लाख के इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए वैसे तो 31 दिसंबर तक की डेट लाइन दी गई है लेकिन कार्य जनवरी-फरवरी तक पूरा हो पाएगा।

नानाखेड़ा कॉम्प्लेक्स
महाकाल वाणिज्यिक केंद्र रोड पर 45 दुकानों व ऑफिस चैंबर का निर्माण किया है। दुकानों की दरों का निर्धारण किया जा चुका है। अब 21 दिसंबर के बाद इनकी ऑनलाइन या ऑफलाइन बुकिंग शुरू की जाएगी। यह उज्जैन में ग्रीन बिल्डिंग कांसेप्ट का पहला शॉपिंग कॉॅम्प्लेक्स है।

एकात्म परिसर
शिप्रा विहार में क्लोज कैंपस के रूप में आवासीय परिसर का निर्माण किया है। इसमें मॉडल हाउस तैयार हो चुके हैं, जिनकी बुकिंग नए साल में शुरू की जाएगी। यहां पर अंडर ग्राउंड बिजली व ड्रेनेज सिस्टम व क्लब हाउस का निर्माण किया है।

सीनियर एमआईजी बंगले
त्रिवेणी विहार में 15 सीनियर एमआईजी बंगलों का निर्माण हो रहा है। बंगलों का कार्य पूर्ण हो चुका है तथा बाकी में फिनिशिंग का कार्य चल रहा है। जनवरी तक कार्य पूरा होने की संभावना है। इसके अलावा समझौते के तहत किसान से ली गई जमीन पर भी कॉलोनी का डेवलपमेंट किया है।

समय पर निर्माण पूरे करने के आदेश दिए हैं: प्राधिकरण सीईओ सोजान सिंह रावत के अनुसार योजनाओं में चल रहे निर्माण कार्यों को समय पर पूरे करने के आदेश दिए हैं ताकि लोगों को नए साल में मकान व दुकानें मिल सके। नानाखेड़ा शॉपिंग काम्पलेक्स में दुकानों व ऑफिस चैंबर की बुकिंग भी एक सप्ताह में शुरू कर दी जाएगी।



Source link