तैयारी: जिले में 1 लाख डाेज स्टाेर करने की क्षमता, पहले दिन 150 लाेगाें काे लगेगी वैक्सीन

तैयारी: जिले में 1 लाख डाेज स्टाेर करने की क्षमता, पहले दिन 150 लाेगाें काे लगेगी वैक्सीन


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

छतरपुर22 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

छतरपुर | बैठक के दौरान मौजूद स्वस्थ्य विभाग के अधिकारी।

  • वैक्सीनेशन के समय डॉक्टर सहित 5 स्वास्थ्यकर्मी रहेंगे मौजूद, एक दिन पहले आएगा मैसेज

काेराेना वैक्सीन के दूसरे और तीसरे स्टेज के ट्रायल के साथ ही जिले में वैक्सीनेशन की तैयारियां शुरू हाे गई हैं। ट्रायल पूरा हाेने के बाद जनवरी माह के अंत से टीकाकरण शुरू होने की उम्मीद है। पहले चरण में काेराेना याेद्धाओं काे टीके लगेंगे। इसके लिए डीपीएम कार्यालय में जिला मुख्यालय के अधिकारियों, डीपीएम, डीसीएम और डाटा एंट्री ऑपरेटरों काे प्रशिक्षण दिया गया।

दूसरे चरण में ब्लाॅक स्तर पर एएनएम और स्टाफ नर्स काे टीकाकरण का प्रशिक्षण दिया जाएगा। पहले चरण में निजी व प्राइवेट अस्पताल के करीब 8326 काेराेना याेद्धाओं काे टीके लगाए जाएंगे। इसके लिए एक दिन पहले उन्हें मोबाइल पर मैसेज दिया जाएगा। इसके बाद नियत स्थान और समय पर उन्हें टीका लगवाने पहुंचना हाेगा। वैक्सीन रखने के लिए जिले में 7 रेफ्रीजरेटर स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध कराए गए हैं। जिला मुख्यालय पर 20 हजार डाेज और जिले में एक लाख डाेज वैक्सीन स्टोर करने की क्षमता है। इसके लिए विभाग ने मुख्यालय सहित 27 फोकल प्वाइंट बनाए हैं। इस टीकाकरण स्थल पर कम से कम तीन रूम हाेंगे। इसमें डॉक्टर सहित 5 स्वास्थ्यकर्मी मौजूद हाेंगे।

अगले माह तक वैक्सीन आने की उम्मीद
विश्व स्वास्थ्य संगठन के अधिकारियों ने ऑनलाइन कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि अगले माह के अंत तक तक वैक्सीन आने की उम्मीद है। जिले से लेकर ब्लाॅक स्तर तक तैयारी पूरी हाेनी चाहिए। बिना रजिस्ट्रेशन के किसी काे भी वैक्सीन नहीं लगेगी। पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मियों काे टीका लगेगा। इसके लिए जरूरी एहतियात के साथ सावधानी बरतने के उपाय बताए। सरकार ने स्पष्ट नहीं किया है कि काैन सी वैक्सीन कब आएगी।

पहले चरण में 8326 का होगा टीकाकरण
पहले चरण में निजी, सरकारी, आयुष व एलोपैथिक स्टाफ के 8326 लाेगाें का टीकाकरण हाेगा। एक दिन में अधिकतम 150 लाेगाें काे टीका लगाया जाएगा। इसके लिए जिले से डाटा जुटा लिया गया है। जिसे मैसेज मिलेगा, वही टीका लगवाने के लिए केंद्र पर पहुंचेगा।

बीएमओ, डाॅक्टर, एएनएम व नर्स काे देंगे प्रशिक्षण
जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. सुरेश बौद्ध ने बताया कि डब्ल्यूएचओ की टीम ने डीपीएम कार्यालय के सभा कक्ष में शनिवार की शाम बैठक ली। इस दौरान सीएमएचओ डॉ. सतीश चौबे, डीपीएम राजेंद्र खरे, जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. सुरेश बौद्ध, एमएनडी राघवेंद्र सिंह, वीसीसीएम प्रदीप तिवारी, डाटा मैनेजर रोहन तिवारी और नीरज बाबू खरे काे वैक्सीनेशन के तरीके बताए गए। 21 दिसंबर को बैठक के बाद डाॅक्टर, एएनएम व स्टाफ नर्स काे वैक्सीनेशन का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

टीका लगने के बाद मरीज को आधा घंटा रुकना हाेगा
डाॅ. बौद्ध ने बताया कि टीकाकरण स्थल पर कम से कम तीन रुम की व्यवस्था रहेगी। इस दाैरान सुरक्षाकर्मी, वैक्सिनेटर, वेरिफायर और 2 माेबिलायजर मौजूद रहेंगे। टीका लगने के बाद व्यक्ति काे एक कमरे में कम से कम आधा घंटे तक निगरानी में रखा जाएगा। जिला टास्क फाेर्स की बैठक आज 21 दिसंबर सोमवार को कलेक्टोरेट के सभा कक्ष में हाेगी। अध्यक्षता कलेक्टर शीलेंद्र सिंह करेंगे। बैठक में वैक्सीनेशन पर चर्चा हाेगी। इस बैठक के तुरंत बाद सभी बीएमओ के साथ विभाग के अधिकारी आगे की रणनीति तैयार करेंगे।



Source link