Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
बैतूल20 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- ज्याेतिष और वनस्पति }कदंब का पेड़ लगाकर किया भूमिपूजन, ग्रीन टाइगर के युवा तैयार करेंगे वाटिका
शहर के हमलापुर क्षेत्र में जन सहयोग से नरागृ वाटिका संवरेगी। नरागृ वाटिका में राशि के अनुसार पौधे लगाकर विकसित करने का जिम्मा ग्रीन टाइगर के युवाओं के जिम्मे होगा। वाटिका में ध्यान केंद्र, आरोग्य केंद्र और झूला घर भी बनाया जाएगा। रविवार को हमलापुर में 2 एकड़ भूमि पर भाजपा प्रदेश कोषाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, सांसद डीडी उइके, पर्यावरणविद् मोहन नागर ने वाटिका लगाने के लिए भूमिपूजन किया।
ग्रीन टाइगर के तरुण वैद्य ने बताया नरागृ वाटिका में 27 नक्षत्र, 12 राशियों और 9 ग्रह के अनुसार शुभ फल देने वाले पौधे का रोपण किया जाएगा। इसे संवारने का काम युवाओं जन सहयोग से करेंगे। उन्होंने बताया भूमिपूजन के बाद वाटिका तैयार करने का काम शुरू कर दिया है। इस अवसर पर प्रवीण गुगनानी, मंजीत सिंह साहनी, सीमांत पांडे, डॉ. अरुण जयसिंग, कपिल वर्मा, कैलाश धोटे सहित अन्य लोग मौजूद थे।
इसीलिए जरूरी है नरागृ वाटिका
पेड़-पौधे एवं वनस्पतियां भी नक्षत्रों एवं ग्रहों द्वारा शासित होती हैं। नक्षत्रों तथा ग्रहों द्वारा यदि कुछ असामान्य घटित होता है तो उसे इन ग्रहों-नक्षत्रों से संबंधित वृक्षों की जड़-मूल से विधिवत आराधना क्रिया से दूर किया जा सकता है। नक्षत्र, नवग्रह, राशि पर आधारित ये पौधे जब एक ही स्थान पर होते हैं तो विशेष प्रभाव देते हैं। ये पौधे ऊर्जा और शक्ति का विशेष स्राेत होते हैं।
ढाई महीने में होगा पौध रोपण
ग्रीन टाइगर के युवा यहां ढाई माह में पौधरोपण करेंगे। यहां पर बाउंड्रीवाल सहित झूलाघर, ध्यान केंद्र बनाने का काम जिला प्रशासन द्वारा किया जाएगा।