भोपाल में वीआईपी रोड पर हादसा: बाइक सवार युवक की नाक और आंखें मांझे से कटी; गंभीर घायल

भोपाल में वीआईपी रोड पर हादसा: बाइक सवार युवक की नाक और आंखें मांझे से कटी; गंभीर घायल


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

वीआईपी रोड पर मांझे से बाइक सवार सनुज का चेहरा कट गया। हालांकि उसने इसकी शिकायत नहीं की।

  • वीआईपी रोड पर हादसा का शिकार हुआ युवक

वीआईपी रोड भोपाल पर एक हादसे में बाइक सवार का चेहरा पतंग के मांझे से कट गया। इसके कारण युवक की नाक और दोनों आखों में गंभीर जख्म हो गया। हालांकि युवक ने किसी भी थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है।

जानकारी के मुताबिक घटना रविवार की बताई जाती है। सनुज नाम का युवक बाइक से लालघाटी की तरफ जा रहा था। इसी दौरान करबला के पहले उसके चेहरे पर पतंग में उड़ाने के लिए उपयोग किया जाने वाला मंजा रगड़ता हुआ निकला। इससे उनकी दोनों आंखें और नाम पर गहरा जख्म होने से खून निकलने लगा। हालांकि सनुज ने बाइक रोक दी। इसके कारण वह बाइक से गिरने से बच गया।

उसे तत्काल गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया, हालांकि उसने रिपोर्ट करने से मना कर दिया। इधर, कोहेफिजा टीआई अनिल बाजपेयी ने बताया कि अब तक किसी ने कोई शिकायत नहीं की है। ना ही इस तरह का कोई मामला ही सामने आया है।

सबसे ज्यादा खतरा सेल्फी पाइंट से करबला के बीच

पुराने भोपाल में वीआईपी रोड पर सेल्फी पाइंट से लेकर करबला के बीच में रहवासी इलाका है। यहां पर पतंगबाजी होती है। पतंग कटने के बाद धागे को जोर से खींचते हैं। इसके कारण यह कई बार इस दौरान निकलने वाले लोगों पर यह पतंग का मांझा आ जाता है। मांझा तेज होने के कारण वाहन चालक घायल हो जाते हैं।

सबसे खतरनाक चाइनीज मांझा

पतंगबाज पेंच लड़ाने में धागे की मजबूती के लिए चाइनीज मांझा का उपयोग करते हैं। हालांकि बताया जाता है कि यह बाजार में बैन है। उसके बाद ही इसका उपयोग होता है। यह देसी मांझे से ज्यादा तेज होता है और दूसरा यह आसानी से दिखाई नहीं देता है। इस कारण इसके कारण लोगों को गंभीर घाव हो जाते हैं।



Source link