- Hindi News
- Local
- Mp
- Sagar
- Residents Coming Within The Radius Of 30 Meters Road Said Make The Road Widened Towards The Police Control Room
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सागर10 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
सागर | सिविल लाइन से तिली तक के कॉरिडोर के लिए मार्किंग करते अधिकारी।
- विधायक ने आश्वासन दिया कि पहले सरकारी जमीन का निर्माण हटेगा
स्मार्ट सिटी द्वारा तैयार किए जा रहे 5 स्मार्ट कॉरिडोर में से सिविल लाइन से तिली तक के कॉरिडोर की शुरुआत हो चुकी हैं। इसका निर्माण अभी तिली की ओर से चल रहा है। हाल में ही इस सड़क की चौड़ाई 20 की जगह 30 मीटर की गई है। इस चौड़ाई के दायरे में आ रहे 293 निर्माणों को चिह्नित भी किया गया। जिनको नोटिस जारी किए जाना हैं। इसी बीच सड़क के दायरे में आ रहे लोग भी विधायक शैलेंद्र जैन के पास पहुंचे थे, जिन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम की ओर सड़क चौड़ी करने की मांग की है। जबकि रविवार को स्मार्ट सिटी के सीईओ की मौजूदगी में डिवाइडर और रोड अलाइनमेंट को लेकर मार्किंग की गई।
तिली से सिविल लाइन (30 मीटर) निर्माण के दायरे में सबसे ज्यादा आईजी ऑफिस से सिविल लाइन की ओर के निर्माण दायरे में आ रहे हैं। यहां रहने वाले रहवासियों की मांग है कि आईजी ऑफिस से सड़क की चौड़ाई पुलिस कंट्रोल रूम वाली लाइन में बढ़ाई जाए। इससे किसी के निर्माण नहीं हटेंगे। उस लाइन में सरकारी जमीनें हैं, जिन पर सड़क निर्माण किया जा सकता है। रहवासियों ने यह भी बताया कि गौर वार्ड में बने इन मकानों को लेकर जबलपुर हाईकोर्ट में भी प्रकरण विचाराधीन होकर स्टे है।
उधर, विधायक जैन ने आश्वासन दिया है कि सड़क निर्माण में पहले सरकारी जमीनों के निर्माण ही लिए जाएंगे। स्मार्ट सिटी सीईओ राहुल सिंह ने रविवार को स्मार्ट रोड कॉरिडोर के तहत तिली तिराहे से ज्योति भवन आईजी तिराहे तक शुरू किए गए निर्माण काम का निरीक्षण किया। इस दौरान स्मार्ट रोड एजेंसी के साथ मास्टर प्लान अनुसार सड़क की चौड़ाई और डिवाइडर आदि के लिए रोड का नाप कराया। कार्रवाई के दौरान उपायुक्त प्रणयकमल खरे, स्मार्ट सिटी ईई पूरनलाल अहिरवार, स्मार्ट सिटी ईई अभिषेक सिंह राजपूत आदि मौजूद थे।