भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से (PIC : AP)
एडिलेड टेस्ट मैच (Adelaide Test ) में भारतीय क्रिकेट टीम को 8 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. भारत की हार के बाद रिकी पोंटिंग का कहना है कि टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज में व्हाइट वाश का सामना करना पड़ सकता है.
- News18Hindi
- Last Updated:
December 21, 2020, 7:20 AM IST
भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेला जाएगा. यह बॉक्सिंग डे टेस्ट होगा. इस टेस्ट मैच से पहले रिकी पोंटिंग ने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू के साथ एक इंटरव्यू में कहा, ”यहां क्लीन स्वीप का भी अच्छा मौका है. उम्मीद करते हैं कि मेलबर्न में हमें परिणाम मिलेगा. और अगर हम ऐसा करते हैं तो मुझे लगता है कि भारत के लिए बाउंस बैक करना और गेम जीतना बहुत मुश्किल होगा.”
हार से भड़के शोएब अख्तर, कहा-पाकिस्तानी टीम में क्लब स्तर के बच्चों से भी कम अक्ल
भारत एडिलेड टेस्ट की दूसरी पारी में सिर्फ 36 रन बनाए थे और यह टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया का न्यूनतम स्कोर है. वहीं, 143 वर्षों में खेले गए 2,396 टेस्ट मैचों में संयुक्त चौथा सबसे कम स्कोर रहा. इस शर्मनाक स्कोर की वजह से भारत को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. रिकी पोंटिंग ने कहा कि सीरीज के बाकी तीन मैचों के लिए कप्तान विराट कोहली भी साथ नहीं होंगे, ऐसे में मेजबान टीम को इस हार के बाद मोरल सपोर्ट करने वाला कोई नहीं होगा.कोरोना वायरस ने ली सचिन तेंदुलकर के एक और दोस्त की जान, साथ में खेलते थे क्रिकेट
रिकी पोंटिंग ने कहा, ”विराट कोहली के साथ नहीं होने के कारण टीम में लगभग कोई भी नहीं है, जो उन्हें इस तरह की हार के बाद वापस लाने का काम करे. उन्हें कुछ बदलाव करने होंगे. ऋषभ पंत को मध्य क्रम में होना है. कोहली के नहीं होने से उन्हें अपनी बल्लेबाजी को मजबूत करना होगा.”
उन्होंने आगे कहा, ”मुझे यकीन है कि चयन में बदलाव होगा, लेकिन बूस्टअप भी होना होगा. इसके साथ ही सुनिश्चित करना होगा कि वे अगली चुनौती के लिए मानसिक रूप से तैयार हैं, क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई टीम अब इसे आसानी से नहीं जाने देगी.”