मंत्री बिसाहू लाल सिंह ने नेताओं पर तंज कसा.
मंत्री बिसाहूलाल ने कहा है कि कई नेता गलत कामों को तवज्जो देते हैं और वो भी विकास के नाम पर. विकास के लिए अलग ही सोच चाहिए. उन्होंने कोतमा से कांग्रेस विधायक सुनील सराफ से साथ हुई मारपीट पर भी तंज कसा.
- Last Updated:
December 21, 2020, 8:41 AM IST
इस दौरान मंत्री ने कोतमा से कांग्रेस विधायक सुनील सराफ से हुई मारपीट पर भी चुटकी ली, उन्होंने कहा कि कभी-कभी सुनने में आता है कि दो बजे रात को हमारे विधायक को कोई मार दिया. बड़ा दुःख लगता है. हम को ऐसा कर्म करना ही नहीं चाहिए कि मार खाएं कहीं.
अरे विधायक हम भी हैं. हमारे लिए सभी विधायक बराबर हैं, चाहे वो भाजपा का हो या कांग्रेस का और कोई विधायक मार खाता है तो हमे बड़ा दुख लगता है. उन्होंने कहा ये काम करना ही नहीं चाहिए. ये काम जनप्रतिनिधि का नही है. और हमने बड़ी गहराई से पता लगाया कि मार खाने की वजह क्या है, पता चला पर बताने लायक नहीं है।
विधायक ने किया हंगामावहीं, कांग्रेस विधायक सुनील सराफ ने सड़क निर्माण के भूमिपूजन कार्यक्रम में जमकर हंगामा किया. उन्हें कार्यक्रम में बोलने का मौका नहीं दिया गया था. उन्होंने कहा कि मंत्री कांग्रेस के काम को भाजपा का बता रहे हैं. यह गलत है. जो स्वीकृत हो चुके हैं उनका भूमि पूजन कैसा. नए विकास कार्य जो बाक हैं, उनका भूमि पूजन होना चाहिए. बिसाहू लाल सिंह के बयान पर उन्होंन कहा मुझे नही मालूम मंत्री ने क्या कहा है.