उज्जैन के पास खाचरोद में रहने वाली मंजू एक किसान परिवार से हैं. वो खुद भी अपने परिवार के साथ खेत में काम करती हैं.लेकिन टेलेंट को को दबा या छुपा नहीं सकता. बशर्ते उसे पहचानकर प्रमोट किया जाए और आगे बढ़ने का मौका दिया जाए. मंजू खुश किस्मत रहीं कि वो किसी राजनीति का शिकार नहीं हो पायीं और अपनी प्रतिभा के दम पर आगे बढ़ती गयीं.
Source link
PHOTOS:किसान की बेटी मंजू जब रूस में बॉक्सिंग वर्ल्ड कप चैंपियनशिप में उतरीं..
