पाकिस्तान टीम का साथ छोड़ेंगे वकार यूनिस, न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के बाद लौटेंगे घर, जानिए वजह

पाकिस्तान टीम का साथ छोड़ेंगे वकार यूनिस, न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के बाद लौटेंगे घर, जानिए वजह


न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के बाद वकार यूनिस वापस लौट जाएंगे.

न्यूजीलैंड के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच (Boxing Day Test Match) के बाद पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच वकार यूनिस (Waqar Younis) घर लौट जाएंगे.


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    December 22, 2020, 12:40 PM IST

नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) ने कहा है कि टीम के गेंदबाजी कोच वकार यूनिस (Waqar Younis) न्यूजीलैंड के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट के बाद स्वदेश लौट जाएंगे. वकार यूनिस परिवार के साथ समय बिताने के लिए लौट रहे हैं. यह 49 वर्षीय पूर्व तूफानी गेंदबाज वकार इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होम सीरीज के लिए टीम से जुड़ेगा जिसका पहला टेस्ट 26 जनवरी से कराची में खेला जाएगा.

पीसीबी ने जारी एक बयान में कहा, “वकार ने टीम प्रबंधन से आग्रह किया था कि उन्हें अवकाश दिया जाए जिससे कि वह लाहौर में अपने परिवर के साथ अतिरिक्त वक्त बिता सकें. इसके बाद वह 17 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया के सिडनी लौटेंगे.” पाकिस्तान को न्यूजीलैंड में पहला टेस्ट 26 दिसंबर से जबकि दूसरा टेस्ट दो जनवरी से क्रमश: माउंट मोनगानुई और क्राइस्टचर्च में खेलना है.

पिछले छह महीने से परिवार से दूर हैं वकार यूनिस
पाकिस्तान के मैनेजर मंसूर राणा ने कहा, “इस बात पर ध्यान देते हुए कि वकार जून से अपने परिवार से नहीं मिले हैं और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हमारी घरेलू सीरीज 14 फरवरी तक खत्म नहीं होगी…हमने उन्हें जल्द स्वदेश लौटने की स्वीकृति दे दी है जिससे कि वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ अतिरिक्त समय बिता सकें.”यह भी पढ़ें:

IND VS AUS: सिडनी टेस्ट पर मंडराया कोरोना का खतरा, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बनाया ये नया प्लान

IND VS AUS: रवींद्र जडेजा को मिली कोच रवि शास्त्री से दूर रहने की सलाह, जानिए वजह

न्यूजीलैंड से टी-20 सीरीज हारी पाक टीम

पाकिस्तान की टीम इसी महीने तीन टी-20 मैचों और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने न्यूजीलैंड पहुंची है. टी-20 सीरीज के पहले दो मैचों में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को हराकर सीरीज पर कब्जा कर लिया है. तीसरा मैच आज खेला जा रहा है. चोटिल होने की वजह से पाकिस्तान के नियमित कप्तान बाबर आजम टी-20 सीरीज का हिस्सा नहीं है. दाएं हाथ का ये कलात्मक बल्लेबाज चोट के चलते न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट से बाहर हो गया है. बाबर की अनुपस्थिति में विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान की अगुवाई करेंगे.





Source link