सेंटा ने बांटे मास्क: कोरोना से लड़ने सड़कों पर उतरा सेंटा, अलग-अलग चौराहों पर जाकर बांट रहे मास्क

सेंटा ने बांटे मास्क: कोरोना से लड़ने सड़कों पर उतरा सेंटा, अलग-अलग चौराहों पर जाकर बांट रहे मास्क


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Santa Claus Landed On The Streets Fighting The War With Corona, Manta Distributing Manta At Different Intersections Of The City

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

सेंटा बनकर मास्क बांटते वॉलंटियर्स।

  • लोगों को मास्क और सोशल डिस्टेसिंग के प्रति जागरूक कर रहा

अभी मास्क ही वैक्सीन है। जब तक कोराेना की वैक्सीन नहीं आती, तब तक कोरोना के प्रति सचेत रहने की जरूरत है। मास्क पहनें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। ऐसा ही संदेश देते हुए शहर के अलग-अलग इलाकों में सेंटा बने वॉलंटियर्स ने लोगों को मास्क बांटे।

रोको टोको कार्यक्रम के तहत जिला प्रशासन के सहयोग से सीएफआई चैरिटेबल ट्रस्ट के वॉलंटियर्स के द्वारा एमपी नगर, ज्योति टॉकीज, एमपी नगर, रोशनपुरा चौराहे पर मास्क अवेयरनेस प्रोग्राम किया गया। इसके तहत सीएफआई चैरिटेबल ट्रस्ट के साथ आशा कार्यकर्ताओं ने मास्क व सैनिटाइजर बांटे।

कार्यक्रम में सीएफआई के राजेश खन्ना और उनके 7 वॉलंटियर्स भी सेंटा क्लॉज बने। उन्होंने संदेश दिया कि सेंटा क्लॉज का काम उपहार देना होता है, लेकिन इस सीजन में सबसे बड़ा उपहार मास्क है। यह संदेश जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया गया, ताकि लोग मास्क पहने और कोरोना से बच सकें। वॉलंटियर्स द्वारा कोरोना से बचाव पर नुक्कड़ नाटक का मंचन भी किया गया।

एमपी नगर में एसडीएम आकाश श्रीवास्तव और तहसीलदार मनीष शर्मा ने सेंटा क्लॉज के साथ मिलकर के मास्क वितरण कराए। साथ ही, अवेयरनेस कार्यक्रम में डॉ. प्रीति नायर, डॉ. साजी थॉमस व डॉ. जोशुआ थॉमस मौजूद रहे। कार्यक्रम में महिला बाल विकास विभाग से अखिलेश चतुर्वेदी, स्वास्थ्य विभाग से गौरव शर्मा, सीएफआई बेलू जॉर्ज जोएल, सविता लोधी, हेमलता, सोनी रुचि शाह ,बंदना यादव ,शीतल शाह, नीता यदुवंशी, नरेंद्र कुमार, मनीषा शाह आदि ने भाग लिया।



Source link