Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
खरगोन6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर खंडवा रोड पर ग्राम सांईखेड़ी व कोदला के बीच सोमवार रात करीब 8.45 बजे पिकअप व जीप के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में 5 लोग घायल हो गए। एक व्यक्ति को गंभीर स्थिति में खरगोन भेजा गया। पुलिस के अनुसार बमनाला की ओर आ रही जीप की खंडवा तरफ जा रहे मिनीडोर से टक्कर हो गई। पिकअप के ड्राइवर, क्लीनर व एक अन्य साथी के अलावा जीप में बैठी महिला व बच्चा घायल हुए है। टक्कर के बाद पिकअप का ड्राइवर सीट पर फंस गया। ग्रामीणों ने इसे बाहर निकाला और 108 की मदद से अस्पताल पहुंचाया। यहां से एक व्यक्ति को खरगोन भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।