BJP की चुनावी तैयारी: प्रदेश भर के जिलाध्यक्षों की 26-27 दिसंबर को सीहोर में ट्रेनिंग

BJP की चुनावी तैयारी: प्रदेश भर के जिलाध्यक्षों की 26-27 दिसंबर को सीहोर में ट्रेनिंग


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Training Of District Heads Across The State In Sehore On 26 27 December

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपालएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

बीजेपी के प्रदेश भर के जिला अध्यक्षों की ट्रेनिंग कैंप 26 व 27 दिसंबर को सीहोर में आयोजित किया जा रहा है।

  • पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पी मुरलधर राव व सचिव पंकजा मुंडे देंगे टिप्स
  • मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी रहेंगे मौजूद

बीजेपी के प्रदेश भर के जिला अध्यक्षों का ट्रेनिंग कैंप 26 व 27 दिसंबर को सीहोर में आयोजित किया जा रहा है। नगरीय निकाय चुनाव के लिहाज से यह कार्यक्रम महत्वपूर्ण है। इस दाैरान पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पी मुरलीधर राव और सचिव पंकजा मुंडे जिला अध्यक्षों को टिप्स देंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा मुख्य रूप से इस कार्यक्रम में शामिल रहेंगे।

पिछले एक माह से प्रदेश के सभी 1 हजार से ज्यादा मंडलों में बीजेपी के प्रशिक्षण शिविर चल रहे थे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी इन शिविरों में कार्यकर्ता की हैसियत से शामिल हो चुके हैं। इन शिविरों को नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों से जोड़ कर भी देखा जा रहा है।

पार्टी सूत्रों ने बताया कि नगरीय निकाय चुनाव के अलावा कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन को लेकर भी बात होगी। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर कृषि कानूनों के उन पक्षों को बताएंगे, जिसे लेकर कांग्रेस पर भ्रामक प्रचार करने का आरोप लग रहा है। इससे पहले बीजेपी प्रदेश में 7 बड़े किसान सम्मेलन आयोजित कर चुकी है।

सीहोर में आयोजित ट्रेनिंग कैंप में कुल 9 सेशन होंगे। सभी सोशन में प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत और सह संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा मौजूद रहेंगे।



Source link