Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
पिपरिया3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
पिपरिया। मेन गेट पर लगे टाइल्स गिर जाने से उसका स्वरूप बिगड़ गया है।
- मेंटेंनेस नहीं होने के कारण मेन गेट की टाइल्स गिरी, हरी घास भी सूखी
रेलवे स्टेशन के इतवारा बाजार साइड के मुख्य प्रवेश द्वार की सही ढंग से देखभाल ना होने के कारण वह बदहाली का शिकार हो गया है। स्टेशन के इसी प्रवेश द्वार से लाेग आवागमन करते हैं, लेकिन ध्यान नहीं दिए जाने के कारण दीवार पर लगे टाइल्स के काले पत्थर गिर चुके हैं और घास भी सूख गई है।
रेलवे स्टेशन में इतवारा बाजार की साइड से प्रवेश करने पर बाएं हाथ की तरफ मेन गेट के नीचे बनी दीवार पर काले पत्थर लगवा कर सुनहरे अक्षरों से पिपरिया लिखवाया गया था। वर्तमान में काले पत्थर के काफी हिस्से नीचे गिर चुके हैं और पिपरिया अब पूरा नजर नहीं आता है।
इसी के साथ स्टेशन परिसर में स्टील की जाली लगाकर सजावटी हरी घास लगाई गई थी। वह घास पूरी तरह से सूख चुकी है और लोग उसका इस्तेमाल कचरेदान के रूप में करने लगे हैं। स्टेशन क्षेत्र में सफाई भी नियमित रूप से नहीं हो पा रही है।
पिपरिया का रेलवे स्टेशन हिल स्टेशन पचमढ़ी का रेलवे स्टेशन होने के कारण मप्र का महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन हैं। इसे मॉडल स्टेशन के रूप में विकसित किया गया है। वर्ष 2019 के शुरुआती माह में रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी के आगमन पर आनन-फानन में यहां काफी काम कराया गया था। समय कम और काम अधिक होने के कारण गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दिया गया जिसके नतीजे जल्दी ही सामने आ गए।
स्टेशन परिसर का आवश्यक मेंटेनेंस कराया जाएगा
रेलवे स्टेशन प्रबंधक एसपी सिंह ने बताया स्टेशन परिसर में लगाई गई सजावटी घास में दीमक लग जाने से वह खराब होना शुरू हो गई थी। दीमक को नष्ट करने के लिए उसमें दीमकरोधी दवा डाली गई जिसका असर घास पर भी पड़ा और वह घास सूख गई है।
वहां दूसरी घास लगाई जाएगी। मुख्य गेट पर लगे काले पत्थर गिर जाने के बारे में निर्माण शाखा को बोला गया है। जल्दी ही उन पत्थरों को लगवा दिया जाएगा। स्टेशन मैनेजर ने कहा परिसर में सफाई के लिए स्टाफ तैनात रहता है। इसके बाद भी अगर सफाई ना होने जैसी कोई शिकायत है तो संबंधित संस्था को बोला जाएगा कि स्टेशन परिसर में गंदगी ना रहे।