Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
हाेशंगाबाद3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- तिलक भवन का अंदर से रीनोवेशन पूरा, रोज शाम 7 बजे तक होंगे प्रवचन
सेठानीघाट पर बने तिलकभवन का रीनाेवेशन का काम अंदर से पूरा हाे गया है। बुधवार से यहां पर तीन दिवसीय गीता जयंती महाेत्सव शुरू हाेगा। गीता जयंती महाेत्सव समिति के त्रिदिवसीय ज्ञान सत्र में श्रीमद भगवत गीता पर प्रवचन गीता मनीषी महामंडलेश्वर स्वामी अभिषेक चैतन्य गिरी महाराज प्रबाेधन करेंगे। प्रवचन प्रतिदिन शाम 7 बजे से हाेंगे।
इससे पहले ऋषिकुल संस्था के छात्राें के द्वारा गीतापाठ एंव सुरवाणी संस्था के द्वारा भजनांजलि कार्यक्रम किया जाएगा। कार्यक्रम में विशेष सहयाेग महेश चाैकसे, विनाेद दीवान अधिवक्ता, अाशीष अग्रवाल, अंकित अग्रवाल एवं रजनीश गुप्ता का है।
नपा ने तैयार कराया तिलक भवन, दीनदयाल रसाेई बस स्टैंड पर हाेगी शिफ्ट
नपा ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए तिलक भवन का रीनाेवेशन कराया है। अब तक तिलक भवन में संचालित दीनदयाल रसाेई का संचालन अब सेठानीघाट के तिलक भवन की जगह बस स्टैंड पर संचालित करने की याेजना तैयार की है।
ऋषिकेश से एंगे महामंडलेश्वर : गीता जयंती कार्यक्रम में इस बार ऋषिकेश सन्यास आश्रम के प्रमुख अभिषेक चैतन्य गिरी प्रवचन करेंगे। जगदगुरु सन्यास आश्रम के द्वारा मलेशिया, हाॅन्गकाॅन्ग, इंडाेनेशिया, फिलीपींस, इटली, फ्रांस में वेदांत एवं याेग दर्शन से भारतीय पंरपराओं का बाेध कराया है।