पुलिस पंचायत: वृद्ध मां को घर से निकालने वाली बेटी पुलिस समझाइश के बाद पैर छू कर वापस ले गई घर

पुलिस पंचायत: वृद्ध मां को घर से निकालने वाली बेटी पुलिस समझाइश के बाद पैर छू कर वापस ले गई घर


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

पुलिस हर बुधवार को पुलिस पंचायत लगाकर पीड़ितों को उनका हक दिलवाने की कोशिश में जुटी हुई है।

  • 7 प्रकरण आए 4 का मौके पर करवाया गया समझौता

सीनियर सिटीजन की काउंसलिंग कर रही पुलिस ने 75 वर्षीय महिला को उसका हक दिलाया है। महिला ने पुलिस को मोबाइल पर अपनी ही बेटी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। आरोप लगाए थे कि बेटी ने उन्हें लॉकडाउन के बाद से घर से बाहर निकाल रखा है। रिश्तेदारों के यहां रहने पर मजबूर है। कोर्ट से उसे 15 सो रुपए महीना भत्ता भी देने का निर्णय हो चुका है लेकिन बेटी वह भी नहीं देती।

एडिशनल एसपी प्रशांत चौबे ने बताया कि हर बुधवार को लगने वाली पुलिस पंचायत में बाणगंगा क्षेत्र की 75 वर्षीय वृद्धा ने शिकायत की है कि पति की मौत के बाद उसे उसके परिवार में दो बेटियां ठीक से नहीं रखती। एक बेटी ने तो उसे अपने घर से ही निकाल दिया। लॉकडाउन के बाद से ही वह रिश्तेदारों के यहां मजबूरी वश रह रही है। वृद्धा की टेलीफोन पर ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करते हुए हमने उनकी दोनों बेटियों को ऑनलाइन बुलाकर मां की अहमियत और उनकी उम्र का ख्याल रखते हुए काउंसलिंग कर समझाया। कानूनी प्रकरण दर्ज किए जाने का भय भी बताया। इसी के बाद बेटी मां को रखने के लिए न सिर्फ तैयार हुई बल्कि उन्हें सम्मान पूर्वक पैर छू कर घर ले गई। 7 दिन बाद हमारे काउंसलर फिर वृद्धा से उनकी स्थिति का हाल जानेंगे। बुधवार की काउंसलिंग में कुल 7 प्रकरण आए थे जिनमें से चार में समझौता कर वृद्ध सीनियर सिटीजन को उनके घर पहुंचाया गया। शेष प्रकरणों में कार्रवाई जारी है।



Source link