बाइक ट्रिप: भोपाल के बुलेट बाइकर्स ग्रुप ने लॉकडाउन के बाद की पहली बाइक रैली, 85 किलोमीटर की राइड में लंच, ब्रेकफास्ट घर से लेकर गए

बाइक ट्रिप: भोपाल के बुलेट बाइकर्स ग्रुप ने लॉकडाउन के बाद की पहली बाइक रैली, 85 किलोमीटर की राइड में लंच, ब्रेकफास्ट घर से लेकर गए


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Bullet Bikers Group Of Bhopal Took First Bike Rally After Lockdown, Lunch In 85 Km Ride, Breakfast From Home

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल10 घंटे पहले

राइडर अरुण पिल्लई और सिद्धार्थ पाठक राइड के दौरान।

भोपाल के रॉयल इन्फील्ड बाइक राइडर्स ने हाल ही में लॉकडाउन के बाद पहली बार राइडिंग पर निकले। लंबे समय बाद राइडिंग की खुशी राइडर्स के चेहरे पर साफतौर पर देखने को मिली। सभी में एक अलग उत्साह और जोश था। राइडर्स की यह बाइक रैली डीबी सिटी से नरसिंहगढ़ के लिए रवाना हुई। लगभग 85 किमी के इस सफर में 21 बाइक राइडर्स शामिल हुए। राइडर्स का यह ग्रुप गांधीनगर के रास्ते राजगढ़ ब्यावरा रोड होते हुए नरसिंहगढ़ पहुंचा। राइडर्स हेलमेट, सेफगार्ड, सैनेटाइजर मास्क के साथ भोपाल से रवाना हुए और सीधे नरसिंहगढ़ पहुंचने के बाद ही उन्होंने खाना खाया।

बाइकर्स ग्रुप फोटो के दौरान।

इस बार कम थी राइडर्स की संख्या

बाइक रैली कोर्डिनेटर प्रशांत पाटिल ने बताया कि पहले राइडिंग पर जाते समय संख्या को सीमित रखने जैसी कोई बाध्यता नहीं होती थी। हम 50 से अधिक राइडर्स के साथ राइडिंग पर निकलते थे। लेकिन इस बार ज्यादा भीड़ न हो इसके लिए हमने संख्या को 21 राइडर्स पर सीमित कर दिया। इसके अलावा रास्ते में कहीं भी स्ट्रीट फूड खाने पर पाबंदी थी। सभी राइडर्स अपने घरों से पैक फूड या फिर लंच बॉक्स लेकर आए थे अंत में नरसिंहगढ़ पहुंचकर सभी ने साथ में खाना खाया।

राइडिंग से पहले सेफ्टी गियर्स और फीचर्स पहली प्रायोरिटी

राइडर अरुण पिल्लई ने बताया कि कोविड के पहले जब तक राइडिंग पर जब भी जाते थे तो ज्यादातर फोकस अपने सेफ्टी गियर्स, स्पीड पर होता था। लेकिन कोविड के बाद बहुत कुछ बदल गया है। अब ज्यादातर फोकस सोशल डिस्टेंसिंग, बाइक सैनिटाइजेशन, कहां स्टॉप करना है कहां नहीं इन सब पर था। राइड के दौरान मोबाइल बंद रखे जाते है। ऐसे में सभी एक दूसरे कनेक्ट रहे इसके लिए हमने पूरी राइड आपस में 10 से 15 फीट की दूरी के साथ पूरी की।

बाइकर अरुण पिल्लई बाइक के साथ।

बाइकर अरुण पिल्लई बाइक के साथ।

कोरोना को ध्यान में रखकर घर से लिया ब्रेकफास्ट

प्रशांत पाटिल ने बताया कि मैं इस ग्रुप से 2013 से जुड़ा हुआ हूं। हर साल कहीं न कहीं राइड पर हम लोग जाते ही है। इस बार काफी लंबे समय बाद राइडिंग होनी थी इसको लेकर काफी उत्साहित था। खास बात यह रही कि इस राइड में हमने उन्हीं राइडर्स को शामिल किया जो लंबे समय से वर्क फ्रॉम हो कर रहे है या फिर आइसोलेटेड है ताकि किसी भी प्रकार से संक्रमण से बचा जा सके। वहीं, सेफ्टी का बहुत ज्यादा ध्यान रखा गया मैं खुद अपना ब्रेकफास्ट घर से लेकर गया था जबकि इससे पहले कभी ऐसा नहीं किया।

राइड की शुरुआत और समाप्ति चाय की चुस्कियों के साथ हुई

राइडर सिद्दार्थ पाठक ने बताया कि मुझे इस ग्रुप के साथ जुड़े हुए काफी समय हो गया है। मैं बैंगलोर में जॉब करता हूं और कोविड के चलते मार्च से भोपाल में ही हूं। मैंने भारत सहित चीन, भूटान, नेपाल जैसे देशों की राइडिंग की है। भोपाल छोड़े काफी समय हो गया था और इस बार यहां के लोगों के साथ राइडिंग पर जाकर काफी अच्छा लगा। कोविड के बाद पहली राइड थी तो थोड़ा भय तो था, लेकिन अरेंजमेंट्स सब इतने अच्छे रहे कि किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हुई। यहां एक बात जो अलग देखने को मिली कि राइडिंग की शुरुआत और एंडिंग दोनों ही भोपाली चाय के साथ हुई।



Source link