डेविड वॉर्नर मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा नहीं होंगे.
भारत और ऑस्ट्रेलिया (India Vs Australia) के 26 दिसंबर से मेलबर्न में शुरू हो रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच (Boxing Day Test Match) से पहले कंगारू टीम को बड़ा झटका है.
- News18Hindi
- Last Updated:
December 23, 2020, 10:03 AM IST
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बयान जारी करते हुए कहा कि डेविड वॉर्नर और सीन एबॉट ने चोट से उबरने के लिए सिडनी में बायो-सिक्योर हब से बाहर समय बिताया है. बयान में कहा गया, “NSW हेल्थ द्वारा बनाए गए विशिष्ट ‘हॉटस्पॉट’ से दोनों खिलाड़ियों के बाहर होने के बावजूद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अपने बायो सिक्यूरिटी प्रोटोकॉल के तहत उन्हें बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए टीम में शामिल नहीं करता है.”
ऑस्ट्रेलिया के सामने भी सलामी जोड़ी की समस्या
भारत की तरह ऑस्ट्रेलिया भी सलामी जोड़ी की समस्या से जूझ रहा है. डेविड वॉर्नर के चोटिल के बाद यह तय था कि ऑस्ट्रेलिया के युवा सितारे विल पुकोवस्की पहले टेस्ट में जो बर्न्स के साथ पारी की शुरुआत करेंगे. हालांकि पुकोवस्की भी भारत के खिलाफ पहले अभ्यास मैच के दौरान चोटिल हो बैठे थे. उन्हें कार्तिक त्यागी का बाउंसर सर पर लग गया. पुकोवस्की को अभी भी चक्कर आ रहे हैं.यह भी पढ़ें:
मोहम्मद शमी को लंबे आराम की जरूरत, इंग्लैंड के खिलाफ नहीं खेलेंगे पहला टेस्ट!
युजवेंद्र चहल ने धनश्री वर्मा को बनाया अपना जीवनसाथी, यहां देखें शादी की Photos
एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट में मैथ्यू वेड ने जो बर्न्स के साथ पारी की शुरुआत की. वेड ने पहली पारी में आठ जबकि दूसरी पारी में तेजी से 33 रन बनाए. दूसरे टेस्ट में भी ऑस्ट्रेलिया के प्लेइंग 11 में कोई बदलाव की उम्मीद नहीं है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने साफ किया है कि वॉर्नर और एबॉट की जगह कोई अतिरिक्त खिलाड़ी टीम से नहीं जुड़ेगा. अब सिडनी टेस्ट में डेविड वॉर्नर के खेलने की उम्मीद है.