विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे में कौन है बेस्ट कप्तान? Ishant Sharma ने दिया ये जवाब

विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे में कौन है बेस्ट कप्तान? Ishant Sharma ने दिया ये जवाब


नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच 26 दिसंबर से मेलबर्न में होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट (Boxing Day Test) मैच से पहले अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की कप्तानी को लेकर काफी चर्चा हो रही है. टेस्ट क्रिकेट में अजिंक्य रहाणे तीसरी बार टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे. इससे पहले कोहली की गैरमौजूदगी में अजिंक्य रहाणे ने दो टेस्ट मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की है और दोनों ही मुकाबलों में टीम इंडिया ने विरोधी टीम को धूल चटाई है.

भारत के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा (Ishant sharma) ने विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे की कप्तानी की तुलना की है. ईशांत शर्मा का कहना है कि कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे गेंदबाजों के कप्तान हैं और अपने शांत स्वभाव और खिलाड़ियों से अच्छी बातचीत के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाकी तीन मैचों में अच्छी कप्तानी करेंगे. नियमित कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के पैटरनिटी लीव पर स्वदेश लौटने के कारण रहाणे बाकी तीन टेस्ट में भारत की कप्तानी करेंगे.

ईशांत ने ‘ईएसपीएन क्रिकइन्फो’ से कहा, ‘रहाणे को तनाव नहीं रहता और वह गेंदबाजों से खूब बातचीत करते हैं.’ विराट कोहली के बारे में ईशांत ने कहा ,‘अगर कोई साझेदारी बन रही है और फील्डरों के पास कुछ करने के लिए नहीं है, तो ऐसे में एक खिलाड़ी की एनर्जी पूरा खेल बदल देती है. ऐसी एनर्जी विराट की कप्तानी में मिलती है. विराट की एनर्जी का कोई मुकाबला नहीं है.’

बाजू में चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर ईशांत ने कहा, ‘अजिंक्य रहाणे काफी चुप रहते हैं और आत्मविश्वास से ओतप्रोत हैं. मैं जरूर कहूंगा कि वह गेंदबाजों का कप्तान हैं.’ ईशांत ने कहा, ‘जब भी हमने साथ खेला है और विराट मैदान पर नहीं है तो रहाणे मुझसे पूछते हैं कि कैसी फील्ड चाहिए. कब गेंदबाजी करना चाहते हो वगैरह.’

ईशांत (Ishant sharma) ने कहा, ‘अजिंक्य रहाणे कभी आदेश नहीं देते. उन्हें अच्छी तरह से पता है कि उन्हें टीम से क्या चाहिए.’भारत ने कोहली की गैर मौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ रहाणे की कप्तानी में दोनों टेस्ट जीते हैं.

ईशांत ने कहा, ‘आपको रहाणे की कप्तानी से पता चल जाएगा कि वह कैसे इंसान हैं. वह काफी शांत और स्थिर हैं. ऐसा नहीं है कि वह मजाकिया नहीं हैं. वह हमारे साथ काफी मस्ती मजाक करते हैं. वह दबाव के पलों में शांत रहते हैं.’

इससे पहले रहाणे ने कोहली के चोटिल होने की वजह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मार्च 2017 में धर्मशाला टेस्ट में कप्तानी की थी, जिसमें भारतीय टीम 8
विकेट से जीती थी. इसके बाद जून 2018 में अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में विराट कोहली की गैरमौजूदगी में रहाणे को कप्तानी सौंपी गई. भारतीय टीम ने अफगानिस्तान को बेंगलुरु में दो दिनों में पारी और 262 रनों से हराया था. 





Source link