इशांत शर्मा ने कहा कि अजिंक्य रहाणे कभी आदेश नहीं देते (फोटो- BCCI)
नियमित कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के पितृत्व अवकाश पर स्वदेश लौटने के कारण अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) बाकी तीन टेस्ट में भारत की कप्तानी करेंगे.
उन्होंने कहा कि जब भी हमने साथ खेला है और विराट कोहली मैदान पर नहीं है तो वह मुझसे पूछते हैं कि कैसी फील्ड चाहिए. कब गेंदबाजी करना चाहते हो वगैरह. उन्होंने कहा कि वह कभी आदेश नहीं देते. उन्हें अच्छी तरह से पता है कि उन्हें टीम से क्या चाहिए. कोहली की गैर मौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ रहाणे की कप्तानी में भारत ने दोनों टेस्ट जीते हैं.
दबाव के पल में शांत रहते हैं रहाणे
इशांत ने कहा कि आपको उनकी कप्तानी से पता चल जाएगा कि वह कैसे इंसान हैं. वह काफी शांत और स्थिर हैं. ऐसा नहीं है कि वह मजाकिया नहीं हैं. वह हमारे साथ काफी मजाक मस्ती करते हैं. वह दबाव के क्षणों में शांत रहते हैं. उनके साथ तनाव नहीं रहता और वह गेंदबाजों से बखूबी संवाद करते हैं.यह भी पढ़ें:
देश के इन 8 शहरों में खेले जाएंगे टी20 वर्ल्ड कप 2021 के मैच! बीसीसीआई ने किया शॉर्टलिस्ट
विराट कोहली के बारे में उन्होंने कहा कि अगर कोई साझेदारी बन रही है और फील्डरों के करने के लिए कुछ नहीं है तो ऐसे में एक खिलाड़ी की ऊर्जा सारा परिदृश्य बदल देती है. विराट ऐसी ऊर्जा का स्रोत है. उनकी ऊर्जा का कोई मुकाबला नहीं है.