अटल जी की जयंती: भोपाल में स्थापित होने वाली भारत रत्न अटल जी की प्रतिमा 12 फीट ऊंची; 17 लाख की लागत से 3 महीने में तैयार हुई

अटल जी की जयंती: भोपाल में स्थापित होने वाली भारत रत्न अटल जी की प्रतिमा 12 फीट ऊंची; 17 लाख की लागत से 3 महीने में तैयार हुई


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Atal Bihari Vajpayee Statue Cost And Completion Time And Facts; Statue To Be Install In Bhopal Shaurya Smarak On 25th December

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तांबा-कांसे से बनी 12 फीट ऊंची प्रतिमा, जिसे शौर्य स्मारक के पास स्थापित किया जाएगा।

  • तीन बार PM रहे अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा 13 KG कांसा-तांबे से बनी है

25 दिसंबर यानी भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन। इसी दिन तीन बार देश के प्रधानमंत्री रहे लोकप्रिय नेता अटल बिहारी वाजपेयी की 12 फीट ऊंची तांबा और कांसे को मिलाकर तैयार की गई प्रतिमा शौर्य स्मारक के पास स्थापित की जाएगी। इसकी तैयारियां पूरी हो गई हैं। 17 लाख रुपए से बनाई गई इस प्रतिमा की फोटो पहली बार भास्कर में प्रकाशित हो रही है।

इस खास प्रतिमा को बनाने वाले ग्वालियर के प्रभात राय ने दैनिक भास्कर को बताया की इस प्रतिमा को बनाने में 3 महीने का वक्त लगा। करीब 13 किलो वजन की कांसे और तांबे से बनी प्रतिमा को भोपाल में स्थापित किया जा रहा है। इसे तैयार करने में करीब 17 लाख रुपए का खर्च आया है।

देश के तीन बार प्रधानमंत्री रहे थे अटल बिहारी वाजपेयी।

देश के तीन बार प्रधानमंत्री रहे थे अटल बिहारी वाजपेयी।

प्रतिमा में क्या खास है?
कलाकार प्रभात राय बताते हैं कि अटल जी की परफेक्ट पिक्चर वह है, जिसमें वो धोती और फुल आस्तीन का कुर्ते, जिसमें कलाइयों में बटन लगी हो और बंद गले का जैकेट पहने हों। बस इसी थीम पर हमने प्रतिमा को तैयार किया।

2003 में भेंट किया था मिनिएचर
फ्लैशबैक में जाते हुए प्रभात राय ने बताया की जब अटल जी 2003 में प्रधानमंत्री थे, तब उन्होंने पहली बार अटल जी का एक मिनिएचर बनाया था और इसे भेंट करने पीएम हाउस दिल्ली गए थे। अटल जी ने प्रभात राय की उस वक्त की काफी तारीफ की थी और फोटो भी खिंचवाया था। इससे पहले सन् 1987 में मुरैना में क्रांतिकारी भगत सिंह की एक मूर्ति का अनावरण भी अटल बिहारी वाजपेयी के हाथों हुआ था। यही वो पहला दिन था, जब मैं अटल जी के संपर्क में आया था।

नगर निगम भोपाल से मिला प्रोजेक्ट

तब से लेकर अब तक प्रभात राय ने अटल जी की तमाम मूर्तियां बनाई हैं, जिनमें ग्वालियर की विशाल प्रतिमा भी शामिल है। प्रभात राय को यह प्रोजेक्ट नगर निगम भोपाल की तरफ से दिया गया था। इसे व्यवस्थित तरीके से स्थापित करने और तैयारियां का जायजा लेने के लिए CM शिवराज सिंह चौहान और पूर्व महापौर आलोक शर्मा ने बुधवार को शौर्य स्मारक के आसपास उस स्थान का मौका मुआयना किया था और तैयारियों को जल्द ही अंतिम रूप देने के निर्देश दिए थे।



Source link