कोरोना का खौफ, नए स्ट्रेन को लेकर अलर्ट: ब्रिटेन से 92 लोग मप्र लौटे, इनमें भोपाल के 20, सभी आइसोलेशन में

कोरोना का खौफ, नए स्ट्रेन को लेकर अलर्ट: ब्रिटेन से 92 लोग मप्र लौटे, इनमें भोपाल के 20, सभी आइसोलेशन में


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल16 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

प्रतिकात्मक फोटो

  • अधिकारी बोले- जो लोग ब्रिटेन से लौटे वे पूरी तरह स्वस्थ

प्रदेश में दिसंबर महीने में ब्रिटेन से 19 जिलों के 92 यात्री भारत लौंटे हैं। इनमें सर्वाधिक 34 यात्री इंदौर के हैं, जबकि भोपाल के 20, जबलपुर के 11 और ग्वालियर के 8 हैं। शेष जिलों के एक-दो यात्री हैं।

लंदन से भोपाल लौटे लोग शाहपुरा, ईदगाह हिल्स, एयरपोर्ट रोड, मालवीय नगर, शक्ति नगर आदि क्षेत्राें के हैं। सभी का एयरपोर्ट पर आरटीपीसीआर टेस्ट हुआ है। किसी में कोरोना के नए स्ट्रेन के लक्षण नहीं मिले हैं। एडीएम दिलीप यादव ने बताया कि केंद्र की ओर से दी गई गाइडलाइन का सभी को पालन करना होगा। इनमें से सभी होम आइसाेलेशन में हैं। विदेश मंत्रालय से इस संबंध में जानकारी मांगी गई थी।

सभी स्वस्थ, रिपोर्ट भी निगेटिव

अधिकारियों के मुताबिक जो लोग ब्रिटेन से लौटे हैं वे पूरी तरह स्वस्थ हैं। फिर भी एहतियात के तौर पर उनके स्वास्थ्य के बारे में एसडीएम जानकारी लेंगे। एसडीएम को निर्देशित किया गया है कि वे संपर्क कर यह भी पता लगाए कि अगर किसी को कोई समस्या है तो वे इसकी जानकारी प्रशासन को दे।

अधिकारियों ने बताया कि ब्रिटेन से यहां आने के पहले भी संबंधितों के टेस्ट हुए थे। इसके बाद भारत में भी एयरपोर्ट पर इनके टेस्ट हुए। सबके टेस्ट निगेटिव आए थे। फिर भी सभी को कहा जा रहा है कि अगर उन्हें किसी भी तरह की समस्या है तो वे तत्काल सूचित करें।



Source link