जिला संभालने वाले निकले शहर में…: सिटी बस में बैठकर अफसरों ने देखा शहर, जहां जाम में फंसते थे लोग, वहां बस भी आराम से निकल गई

जिला संभालने वाले निकले शहर में…: सिटी बस में बैठकर अफसरों ने देखा शहर, जहां जाम में फंसते थे लोग, वहां बस भी आराम से निकल गई


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Gwalior
  • While Sitting In The City Bus, The Officers Saw The City, Where It Could Not Get Out Of The Auto Without Getting Stuck In The Jam, The Bus Got Comfortable.

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

ग्वालियर2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सिटी बस में बैठे शहर के सभी बड़े अफसर, शहर का किया भ्रमण

  • संभागायुक्त, आईजी, डीआईजी, कलेक्टर, एसपी, निगम आयुक्त ने किया सिटी बस में सफर
  • फिक्स जाम प्वाइंट पर नगर निगम, पुलिस ने पहले किया था होम वर्क

शहर की यातायात व्यवस्था को देखने के लिए जिले के सभी बड़े अफसर संभाग आयुक्त, आईडी, डीआईजी, कलेक्टर, एसपी, निगम आयुक्त व अन्य ने गुरुवार दोपहर सिटी बस में सफर किया है। शहर के चारों नाकों तक यह सिटी बस में घूमे हैं। हैरत की बात यह है कि जिस शिंदे की छावनी पर ऑटो भी बिना यातायात जाम में फंसे नहीं निकल सकती थी वहां सिटी बस आसानी से निकल गई। यही हाल शहर के अन्य फिक्स जाम प्वाइंट का रहा। मतलब तो साफ है नगर निगम और पुलिस ने पहले से ही होम वर्क कर रखा था। ठेला वालों को हिदायत दी गई थी। राजीव प्लाजा के आसपास से सुबह-सुबह 8 से 10 गाड़ियां उठाई गई हैं। इसके बाद भी कुछ प्वाइंट पर बस जाम में फंस गई। ज्यादातर परेशानी ट्रैफिक सिग्नल पर आई है। यहां रेड लाइट के बाद भी लोग कहीं भी घुसते नजर आए हैं।

पड़ाव क्षेत्र में ट्रैफिक सिग्नल पर गाड़ियों के बीच फंसी सिटी बस

पड़ाव क्षेत्र में ट्रैफिक सिग्नल पर गाड़ियों के बीच फंसी सिटी बस

यातायात को बेहतर करना था मकसद

गुरुवार दोपहर अफसरों का सिटी बस में सवार होकर शहर के प्रमुख स्थलों से होकर निकलने के पीछे दो ही मकसद थे। पहला और सबसे बड़ा मकसद शहर के विकास को देखते हुए यातायात को बेहतर करना और दूसरा शहर में सिटी बस को बढ़ावा देना था। क्योंकि टेंपो से निजात पाना है तो पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम बहुत जरुरी है।

इन रूट पर घूमे अफसर

अफसरों का दल पुलिस कन्ट्रोल रूम सिटी सेंटर से सिटी बस में सवार हुआ। सिटी सेंटर से बस सबसे पहले झांसी रोड बस स्टैंड पहुंची। यहां बसों के रॉन्ग साइड आने को रोकने के लिए कदम उठाने की बात कही। इसके बाद वहां से इंदरगंज होते हुए जयेन्द्रगंज राजीव प्लाजा पहुंचे। यहां मल्टी लेवल पार्किंग देखी। इसके बाद नदी गेट से शिंदे की छावनी होते हुए रामदास घाटी पहुंचे। यहां कुछ जाम प्वाइंट पर चर्चा करने के बाद वापस पड़ाव आए और यहां से रेसकोर्स रोड होते हुए गोला का मंदिर चौराहा पहुंचे। यहां मुरैना से आने वाली बसों के लिए तैयार किए गए नए बस स्टैंड पर उतरकर निरीक्षण किया। यहां से संजय नगर पुल होते हुए सिटी बस में अफसर ट्रांसपोर्ट नगर के लिए पहुंचे हैं। यहां से बहोड़ापुर, नई सड़क, कंपू, सिकंदर कंपू, जौरासी घाटी तक निरीक्षण किया है। शहर में एस के वी तिराहा, माधव नगर, व मुरार बारादरी चौराहा का भी निरीक्षण किया है।

जयेन्द्रगंज में राजीव प्लाजा की मल्टी लेवल पार्किंग का निरीक्षण करते हुए

जयेन्द्रगंज में राजीव प्लाजा की मल्टी लेवल पार्किंग का निरीक्षण करते हुए

यह थे बस में सवार

सिटी बस में संभागीय आयुक्त आशीष सक्सेना,आईजी अविनाश शर्मा, डीआईजी सचिन अतुलकर, कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह, एसपी अमित सांघी, निगम आयुक्त संदीप माकिन, एडीएम किशोर कन्याल, सीईओ स्मार्ट सिटी जयति सिंह, अपर कमिश्नर नरोत्तम भार्गव, आरटीओ एस पी एस चौहान ,प्रोजेक्ट मैनेजर एनएचएआई मनीष सक्सेना, डिविजनल मैनेजर एनके वर्मा, जीएम एमपीईबी विनोद कटारे एवं पीडब्ल्यूडी से आर के गुप्ता मौजूद रहे।

नगर निगम ने किया था होम वर्क

जिस रूट पर अफसरों को निकलना था वहां सुबह से ही निगम का अमला अघोषित रूप से तैनात था। सड़क पर ठेला लगाने वालों को बता दिया था कि वह चार कदम पीछे ही रहें, क्योंकि उनके कारण जाम लगा तो कभी ठेला नहीं लगा सकेंगे। इसके साथ ही राजीव प्लाजा और जयेन्द्रगंज रोड पर सुबह से ही धड़ाधड़ नो पार्किंग में खड़े वाहन उठाना शुरू कर दिए थे। यदि ऐसा नगर निगम और पुलिस रोज कर ले तो शहर में जाम ही क्यों लगे।



Source link