- Hindi News
- Local
- Mp
- Jabalpur
- Bolero Overturned In Jabalpur, Injured And Tamasabeen Was Standing On The Road, Then A Bus Full Of Hailstorms Overturned
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जबलपुर18 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
दुर्घटनाग्रस्त बस
- पाटन-तेंदूखेड़ा रोड पर सुबह नौ से 10 बजे के बीच हुआ हादसा, बस में सवार 25 बाराती घायल
जिला मुख्यालय से लगभग 40 किमी दूर पाटन-तेंदूखेड़ा रोड पर गुरुवार सुबह बड़ा हादसा हुआ। पहले बोलेरो पलट गई। हादसे में बोलेरो सवार एक महिला की मौत हो गई और चार घायल हो गए। घायल रोड पर बैठे थे। वहां मददगार भी जमा हो गए। उसी दौरान इंदौर से बारात लेकर लौट रही बस अनियंत्रित होकर उनके ऊपर पलट गई। बस के नीचे दो बाइक सवार तीन लोग चपटा हो गए। मृतकों में दो की पहचान नहीं हो पाई है। सभी घायलों को पाटन और कुछ को जबलपुर रेफर किया गया है।
सबसे पहले बोलेरो पलटी
जानकारी के अनुसार बोलेरो एमपी 04 बीए 0511 तेंदूखेड़ा से जबलपुर की ओर आ रही थी, तभी बगदरी मोड़ पर बोलेरो खाई में पलट गई। हादसे में बाेलरो सवार 60 वर्षीय फूलरानी पति रामचरण पटेल की मौके पर ही मौत हो गई। बोलेरो सवार सुरसी से देवरी जा रहे थे। वहीं चार घायल हो गए। राहगीरों ने बोल सवार घायलों को रोड पर लाकर बिठाया। इसी दौरान वहां कई बाइक सवार और अन्य लोगों की भीड़ जमा हो गई।
रोड किनारे बैठे व खड़े लोगों पर पलटी बस
उसी दौरान लालू बस सर्विस की बस एमपी 18 पी 0435 अनियंत्रित होकर पलट गई। बस इंदौर से बारात लेकर लौट रही थी और बारातियों को छोड़ने शहपुरा जा रही थी। बस के नीचे बाइक एमपी 34 एमएल 0326 और एमपी 20 केएफ 8976 सवार तीन लोग दब गए। दो शव की अभी पहचान तक नहीं हो पाई है। एक मृतक की पहचान 24 वर्षीय जैतवाड़ा निवासी रूपलाल सिंह के रूप में हुई।
बस में सवार 25 लोग घायल
बस पलटने से उसमें सवार 25 लोग घायल हुए हैं। हालांकि एक महिला को छोड़कर अन्य की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। सभी को पाटन अस्पताल और कुछ को मेडिकल रेफर किया गया है। बस में सवार प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस की दोपहर डेढ़ बजे जबलपुर में नंबर था। इस कारण चालक तेज रफ्तार में चला रहा था। बगदरी मोड़ पर एक्सीडेंट और भीड़ देख उसने अचानक ब्रेक लगाया। इससे बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे की खबर मिलते ही मौके पर पाटन पुलिस पहुंची। हादसे के चलते दोनों तरफ लंबा जाम लग गया है। हादसे की खबर पाकर मौके पर एएसपी शिवेश सिंह बघेल और एसपी सिद्धार्थ बहुुगुणा भी पहुंचे थे।