युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने 22 दिसंबर को शादी की है. (Yuzvendra Chahal/Instagram)
Yuzvendra Chahal marriage: टीम इंडिया के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) अपने साथी धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने उन्हें मजेदार तरीके से बधाई दी है.
- News18Hindi
- Last Updated:
December 24, 2020, 2:34 PM IST
रोहित बोले-गुगली बचाकर रखना
युजी और धनश्री ने अपनी शादी और सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की है. उनकी एक तस्वीर पर रोहित ने लिखा, ”बधाई भाई! आप दोनों को शुभकामनाएं. अपनी गुगली विरोधी टीम के लिए बचा कर रखना, धनश्री के लिए नहीं.” रोहित शर्मा अभी हाल में ही ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज खेलने पहुंचे हैं. फिलहाल वह सिडनी में दो कमरों के अपार्टमेंट में क्वारंटाइन की अवधि को पूरा कर रहे हैं. रोहित 30 दिसंबर को भारतीय टीम से जुड़ जाएंगे. सिडनी में खेले जाने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच में रोहित शर्मा प्लेइंग 11 का भी हिस्सा होंगे.
Congratulations bro, best wishes to both of you. Keep those googlies for opposition not her 😉 https://t.co/LJFWnLhYbA
— Rohit Sharma (@ImRo45) December 23, 2020
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने इसी साल अगस्त महीने में सगाई की थी. उनकी मंगेतर धनश्री वर्मा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) देखने यूएई भी गई थीं. उन्हें स्टेडियम के स्टैंड्स से कई बार चहल और उनकी टीम आरसीबी को चीयर करते हुए देखा गया.
यह भी पढ़ें:
युजवेंद्र चहल ने ऑस्ट्रेलिया दौरे से लौटने के बाद धनश्री से शादी की है. वह ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर वनडे और टी-20 सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा थे. वनडे सीरीज में कुछ खास नहीं कर पाने चहल ने पहले टी-20 मैच भारत को जीत दिलाई थी. पहले टी-20 मैच तीन विकेट लेने वाले चहल को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला था.