रोहित शर्मा ने युजवेंद्र चहल को चुटकीले अंदाज में दी शादी की बधाई, कहा-गुगली बचाकर रखना

रोहित शर्मा ने युजवेंद्र चहल को चुटकीले अंदाज में दी शादी की बधाई, कहा-गुगली बचाकर रखना


युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने 22 दिसंबर को शादी की है. (Yuzvendra Chahal/Instagram)

Yuzvendra Chahal marriage: टीम इंडिया के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) अपने साथी धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने उन्हें मजेदार तरीके से बधाई दी है.


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    December 24, 2020, 2:34 PM IST

नई दिल्ली. भारतीय टीम से स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल  (Yuzvendra Chahal) हाल में ही अपने मंगेतर धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं. चहल और धनश्री वर्मा ने 22 दिसंबर को एक-दूसरे के साथ सात फेरे लिए. इस नवविवाहित दंपती ने अपनी खुशी सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा की है. चहल और धनश्री की जोड़ी को हर तरफ से शादी की बधाईयां मिल रही है. भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने चुटकीले अंदाज में इस जोड़ी को बधाई दी है. रोहित शर्मा शुभकामनाएं देते हुए युजवेंद्र चहल को ट्रोल भी किया है.

रोहित बोले-गुगली बचाकर रखना
युजी और धनश्री ने अपनी शादी और सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की है. उनकी एक तस्वीर पर रोहित ने लिखा, ”बधाई भाई! आप दोनों को शुभकामनाएं. अपनी गुगली विरोधी टीम के लिए बचा कर रखना, धनश्री के लिए नहीं.” रोहित शर्मा अभी हाल में ही ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज खेलने पहुंचे हैं. फिलहाल वह सिडनी में दो कमरों के अपार्टमेंट में क्वारंटाइन की अवधि को पूरा कर रहे हैं. रोहित 30 दिसंबर को भारतीय टीम से जुड़ जाएंगे. सिडनी में खेले जाने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच में रोहित शर्मा प्लेइंग 11 का भी हिस्सा होंगे.

युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने इसी साल अगस्त महीने में सगाई की थी. उनकी मंगेतर धनश्री वर्मा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) देखने यूएई भी गई थीं. उन्हें स्टेडियम के स्टैंड्स से कई बार चहल और उनकी टीम आरसीबी को चीयर करते हुए देखा गया.

यह भी पढ़ें:

विराट कोहली की पैटरनिटी लीव पर सवाल उठाने पर सुनील गावस्कर पर भड़के फैंस, पूछा-सचिन से सवाल करने की हिम्मत थी?

टीम इंडिया पर भड़के सुनील गावस्कर, कहा-कोहली को छुट्टी मिल गई लेकिन नटराजन अभी तक बेटी को नहीं देख पाए

युजवेंद्र चहल ने ऑस्ट्रेलिया दौरे से लौटने के बाद धनश्री से शादी की है. वह ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर वनडे और टी-20 सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा थे. वनडे सीरीज में कुछ खास नहीं कर पाने चहल ने पहले टी-20 मैच भारत को जीत दिलाई थी. पहले टी-20 मैच तीन विकेट लेने वाले चहल को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला था.





Source link