BCCI के उपाध्यक्ष बन सकते है राजीव शुक्ला, सर्वसम्मति से होगा चयन

BCCI के उपाध्यक्ष बन सकते है राजीव शुक्ला, सर्वसम्मति से होगा चयन


अहमदाबाद. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की एजीएम (AGM) आज अहमदाबाद में होने जा रही है. बीसीसीआई की राजनीति में आज काफी बदलाव होने की संभावना है. अनुभवी कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला (Rajeev Shukla) को इस एजीएम में बीसीसीआई के उपाध्यक्ष के रूप में चुना जा सकता है. सूत्रों के अनुसार, बीसीसआई ने आज अहमदाबाद में होने वाले बीसीसीआई की वार्षिक बैठक में अगले उपाध्यक्ष के रूप में राजीव शुक्ला को चुनने की तैयारी पूरी कर ली है.

दिग्गज कांग्रेसी नेता राजीव शुक्ला ने कई साल तक क्रिकेट की दुनिया में अपनी सेवाएं दी हैं. राजीव शुक्ला आईपीएल के अध्यक्ष भी रहे हैं. वह वर्ष 2017 में, उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रहे हैं. राजीव शुक्ला की बीसीसीआई उपाध्यक्ष की नियुक्ति से बीसीसीआई अध्यक्ष, सौरव गांगुली को एक अनुभवी का साथ भी मिलेगा.

विराट कोहली की पैटरनिटी लीव पर सवाल उठाने पर सुनील गावस्कर पर भड़के फैंस, पूछा-सचिन से सवाल करने की हिम्मत थी?

सूत्रों ने कहा कि, इस बार बीसीसीआई का चुनाव केवल औपचारिक रूप से होगा, क्योंकि राजीव शुक्ला के नाम पर सहमति बन गई है. बीसीसीआई के चुनाव अधिकारी ने भी शुक्ला के नाम को मंजूरी दे दी है. राजीव शुक्ला के नाम का प्रस्ताव डीडीसीए के अध्यक्ष रोहन जेटली और उत्तराखंड के माहिम वर्मा ने किया है, जिन्होंने इस साल के शुरू में पद खाली कर दिया था.आईपीएल 2022 के लिए दो नई टीमों को मंजूरी
बता दें कि अगले साल भारत में होने वाले टी20 विश्व कप को कर में पूरी छूट दिए जाने का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद को आश्वासन देने के लिए मिली समय सीमा खत्म होने में एक सप्ताह ही रह गया है और ऐसे में भारतीय क्रिकेट बोर्ड की गुरुवार (24 दिसंबर) को यहां होने वाली आम सभा की 89वीं सालाना बैठक में यह मसला प्रमुख रहेगा. इसके अलावा दो नई आईपीएल टीमों को शामिल करना और विभिन्न क्रिकेट समितियों का गठन भी एजेंडे में शामिल होगा.

IND vs AUS: विराट कोहली की पैटरनिटी लीव पर बोले पूर्व भारतीय क्रिकेटर, नेशनल ड्यूटी सबसे पहले

सौरव गांगुली और हितों के टकराव का मुद्दा

ऐसी भी अटकलें हैं कि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली से उनके विज्ञापनों और उससे जुड़े हितों के टकराव के मामले पर भी सवाल किए जाएगे, लेकिन अभी इस पर कोई स्पष्टता नहीं है. आईपीएल 2022 के लिए दो नई टीमों को भी मंजूरी दी जाएगी. बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ” इस समय आईपीएल में दस टीमें रखना 2021 के लिए संभव नहीं है. इसके लिए निविदा की प्रक्रिया और नीलामी लंबा समय लेगी और इतने कम समय में यह मुमकिन नहीं.” उन्होंने कहा, ”यह सही होगा कि मंजूरी ले ली जाए और 2022 में 94 मैचों का टूर्नामेंट हो.”

तीन राष्ट्रीय चयनकर्ताओं का चुनाव
तीन क्षेत्रों से चयनकर्ताओं के पदों के लिए कुछ जाने माने नामों ने आवेदन किया है. इसमें सबसे बड़ा नाम पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अजित आगरकर का , जिन्होंने राष्ट्रीय टीम के लिए सभी प्रारूपों में 200 से अधिक अंतरराष्ट्रीय मैच खेले. आगरकर पश्चिम क्षेत्र से एबे कुरुविला के साथ दावेदार हैं जबकि उत्तर क्षेत्र से मनिंदर सिंह और चेतन शर्मा ने आवेदन किया है. पूर्व टेस्ट सलामी बल्लेबाज शिव सुंदर दास पूर्व क्षेत्र से आवेदन करने वाले बड़े पूर्व खिलाड़ी हैं.

(इनपुट : मयूर मांकडिया)





Source link