अतिक्रमण हटाने की मुहिम: 20 साल से स्कूल की जमीन पर कब्जा कर वृद्धाश्रम व मंदिर की आड़ में बेचे थे प्लाॅट

अतिक्रमण हटाने की मुहिम: 20 साल से स्कूल की जमीन पर कब्जा कर वृद्धाश्रम व मंदिर की आड़ में बेचे थे प्लाॅट


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

खरगोन11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • मोतीपुरा में प्रशासनिक जांच में साढ़े 12 एकड़ तक कब्जा मिला

शहर के मोतीपुरा में प्रशासन ने अब तक का सबसे बड़ा अतिक्रमण हटाया है। यहां 20 साल से परशुराम यादव ने स्कूल की एक बीघा सरकारी जमीन पर अतिक्रमण किया था। प्रशासन ने उसे तोड़कर अतिक्रमण मुक्त किया है। वृद्धाश्रम व नर्मदा मंदिर की आड़ में लोगों को प्लाट बेच दिए। कई लोगों ने मकान भी बना लिए हैं। इसके पास ही एक व्यक्ति की साढ़े 12 एकड़ खेत पर भी कब्जा कर लिया था। प्रशासन ने अतिक्रमण मुक्त किया है। एसडीएम सत्येंद्रसिंह के साथ नगर पालिका व पुलिस की टीम ने गुरुवार को दोपहर 2 बजे कार्रवाई के लिए पहुंची। टीम को देखकर परशुराम ने गाली-गलौच कर जेसीबी के सामने आ गए। इसके बाद पुलिस ने तीनों को हटाया। इसके बाद तहसीलदार आरसी खतेड़िया व पुलिसकर्मियों ने समझाइश दी। इसके बाद अतिक्रमण तोड़ दिया गया। एक बीघा जमीन पर तीन से ज्यादा भवन बना लिए थे। इन भवनों को जेसीबी से तोड़ा गया। कार्रवाई में एसडीओपी रोहितसिंह अलावा, टीआई प्रकाश वास्कले, नायब तहसीलदार मुकेश निगम, बीआरसी सहित राजस्व विभाग एवं नपा का अमला मौजूद रहा।

खेत का कब्जा भी हटाया, पीड़ित को दिलाएंगे जमीन
तहसीलदार के मुताबिक परशुराम ने सरकारी जमीन खसरा नंबर 664 पर 120 बाय 30 क्षेत्र में आवासीय भवन बना रखा था। साथ ही यहां पशुघर, भूसा भरने के लिए गोडाउन के अलावा 50 बाय 50 का टीन शेड और 50 बाय 50 के क्षेत्र में छत स्तर तक का पक्का निर्माण कार्य किया गया था। इसके अलावा खसरा नंबर 665 की बालकृष्ण सांगले की निजी भूमि साढ़े बारह एकड़ पर परशुराम ने कब्जा किया था। बालकृष्ण अपने काम में यह भूमि नहीं ले पा रहे थे। तहसीलदार ने बताया कि बालकृष्ण सांगले को जानकारी दी गई है। तहसील कार्यालय में दावे की कार्रवाई के लिए आवेदन करने पर उचित व ठोस कार्रवाई की जाएगी। तहसीलदार ने बताया हायर सेकेंडरी स्कूल परिसर में परशुराम ने 60 बाय 60 की जमीन पर नर्मदा मंदिर के नाम से निर्माण करना बताया था, लेकिन किसी तरह की मूर्ति स्थापित नहीं की गई है। इसकी विधिवत वीडियोग्राफी कराई है। इसका नोटिस दिया है।

स्कूल अन्य भवन में संचालित, डर के कारण नहीं की शिकायत
एसडीएम ने बताया कि यहां हायर सेकंडरी स्कूल की जमीन पर परशुराम यादव ने अतिक्रमण किया था। इस स्कूल परिसर में प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालय दोनों संचालित है, लेकिन अतिक्रमण के कारण स्कूल अन्य भवन में संचालित हो रहे हैं। परशुराम ने वृद्धाश्रम के लिए कुछ निर्माण कार्य किया था। इसे खाली कराया गया। आदतन बदमाश होने के कारण कोई शिकायत भी नहीं करता था। शिक्षकों ने शिकायत की थी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई।
पार्किंग की जमीन पर बना लिया ओटला
डायवर्शन रोड स्थित असगर अली हार्डवेयर बिल्डिंग मटेरियल की दुकान पर भी कार्रवाई की गई है। यहां नगर पालिका अमले ने दुकान के बाहर पार्किंग की जमीन पर ओटला बनाया था। एक साल पहले दुकान की शिकायत हुई थी।
^परशुराम संभवत: अब तक की कार्रवाई में सबसे बड़ा भूमाफिया निकला। परशुराम व उसके बेटे विवाद कर रहे थे। समझाइश दी है। अब कब्जा किया तो रासुका लगा देंगे। स्कूल का लेआउट डालेंगे।
-सत्येंद्रसिंह, एसडीएम



Source link