- Hindi News
- Local
- Mp
- Jabalpur
- The Rapist Was Hiding In The Hill Of Jabalpur, The Phone Was Sent To The Mother For Money, The Woman Said SI, Where To Bring The Money And Reached The Hideout
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जबलपुर2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
आरोपी सुरेंद्र उर्फ सोनू
- मदनमहल पुलिस ने किशोरी को बरामद करते हुए शादीशुदा आरोपी को दबोचा, भेजा गया जेल
शादीशुदा और एक बेटी का बाप 10वीं में पढ़ने वाली नाबालिग को झांसा देकर भगा ले गया। आरोपी उसे लेकर पहाड़ी पर छिपा रहा। वहां किशोरी के साथ रेप किया और किसी को कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। आरोपी शहर से भागने की फिराक में था और पैसे के लिए मां को कॉल किया। कॉल महिला एसआई ने रिसीव किया। मां बनकर बोली कि बेटा कहां हो तुम, कितना पैसा चाहिए। आरोपी झांसे में फंस गया और पुलिस उसके ठिकाने पर पहुंच गई।
मकान मालिक की बेटी को भगा ले गया
जानकारी के अनुसार पानी की टंकी सिद्धबाबा घमापुर निवासी सुरेंद्र उर्फ सोनू पटेल (21) शादीशुदा है और एक बेटी का पिता है। उसकी मां मदनमहल क्षेत्र में किराए से रहती है। आरोपी सुरेंद्र का भी मां के पास आना-जाना होता था। इसी दौरान उसने मकान मालिक की 10वीं में पढ़ रही 15 वर्षीय नाबालिग बेटी को प्यार के झांसे में फंसा लिया। चार दिन पहले वह किशोरी काे घर से भगा ले गया। पुलिस ने प्रकरण में धारा 363, 366 भादवि का प्रकरण दर्ज किया था।
आरोपी तक फिल्मी स्टाइल में पहुंची पुलिस
आरोपी सोनू पटेल किशोरी को लेकर घमापुर पहाड़ी पर ले जाकर छिप गया था। वह किशोरी काे लेकर शहर से बाहर भागने की फिराक में था, पर उसके पास पैसे नहीं थे। उसने मां के पास पैसे का बंदोबस्त करने फोन लगाया। मदनमहल पुलिस की महिला एसआई पहले ही आरोपी की मां का मोबाइल अपने कब्जे में ले चुकी थी। उसने आरोपी से मां बनकर ही बात की। महिला एसआई ने पूछा बेटा कहां है, तू, कितने पैसे पहुंचाने हैं?
आरोपी कर रहा था पैसे का इंतजार, पहुंच गई पुलिस
आरोपी समझ नहीं पाया और ठिकाना बता दिया। अगले ही कुछ घंटे में पुलिस पहुंची और उसे दबोच लिया। किशोरी को भी बरामद किया। किशोरी ने बयान में बताया कि आरोपी ने धमकी देकर उसके साथ रेप भी किया। धमकाया कि किसी को कुछ बताया तो जान से मार देगा। उसके बयान के आधार पर पुलिस ने अपहरण के दर्ज प्रकरण के साथ 376, 376(2)(N), 506, पॉक्सो एक्ट का प्रकरण दर्ज कर लिया।