क्रिसमस की धूम: प्रभु यीशु के आगमन की खुशी में चर्चों में हुई आराधना, केक काटकर मनाया जन्मोत्सव, चर्च में नजर आई सोशल डिस्टेंसिंग

क्रिसमस की धूम: प्रभु यीशु के आगमन की खुशी में चर्चों में हुई आराधना, केक काटकर मनाया जन्मोत्सव, चर्च में नजर आई सोशल डिस्टेंसिंग


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • In The Joy Of The Arrival Of Lord Jesus, There Was Worship In Churches, Cake Cutting And Celebrating Birth, Social Distancing Was Seen In The Church

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

प्रभु यीशु के आगमन की खुशी में क्रिश्चियन समाज ने गिरजाघरों में जन्मोत्सव मनाया।

कोरोना काल के बीच शुक्रवार को इंदौर ही नहीं दुनियाभर में प्रभु यीशु का जन्मोत्सव केक काटकर मनाया जा रहा है। प्रभु यीशु के आगमन काल की खुशी में गुरुवार रात 12 बजते ही क्रिश्चियन समाज ने गिरजाघरों में जन्मोत्सव मनाया। क्रिसमस की धार्मिक पूजन विधि पवित्र मिस्सा अर्पित की गई। हालांकि कोरोना के कारण मध्यरात्रि आराधना नहीं की गई। समाजजनों ने एक-दूसरे को मैरी क्रिसमस कहकर एक दूसरे का अभिनंदन किया। गोशाला एवं चर्च परिसर में आकर्षक विद्युत सज्जा की गई। कैथोलिक चर्च को सुबह पूजा-अर्चना के बाद दिनभर के लिए बंद कर दिया गया। वहीं, प्रोटेस्टेंट समाज के मसीही मंदिर में दिन में आराधना हुई।

कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए प्रेयर की गई।

कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए प्रेयर की गई।

शहर के नौ कैथौलिक गिरजाघरों संत फ्रांसिस असिसी कैथड्रल, रेड चर्च, संत जोसफ चर्च नंदानगर, संत तेरेसा चर्च पुष्प नगर, संत अरनॉल्ड चर्च विजय नगर, इंफेंट जीसस चर्च छोटा बांगड़दा, संत नॉबर्ट चर्च कैट रंगवासा, संत विंसेंट पलोटी चर्च सुखलिया, होली फैमिली चर्च पीपलियाकुमार और होली स्प्रिट चर्च पालदा में जन्मोत्सव मनाया। इंदौर क्रिश्चियन मीडिया फोरम के बीए अलवारिस ने बताया कि रेड चर्च में सीमित संख्या में प्रवेश दिया गया। रेड चर्च में पल्ली पुरोहित फादर बीजू मैथ्यू, सहा. पल्ली पुरोहित फादर सुरेश सोनवानी, फादर मुकेश मचार एवं अन्य फादर ने बिशप चॉको की अगुआई में पवित्र मिस्सा अर्पित की।

चर्च परिसर में आकर्षक विद्युत सज्जा की गई।

चर्च परिसर में आकर्षक विद्युत सज्जा की गई।

परमेश्वर ने एकलौते पुत्र को दुनियां में भेजा
इस मौके पर चॉको ने कहा- जिस प्रकार वर्तमान में पूरा संसार कोविड 19 की वैक्सीन या दवाओं का इंतजार कर रहा है, ठीक उसी प्रकार वर्षों पूर्व मानव जाति पाप की महामारी से बचने के लिए प्रभु यीशु ख्रीस्त का इंतजार कर रही थी। पिता परमेश्वर ने दयालु बनकर मानव जाति की चाहत को पूरा किया। उन्होंने अपने इकलौते पुत्र को दुनिया में भेजा। उसी पुत्र प्रभु यीशु ख्रीस्त का जन्मोत्सव हम मना रहे हैं। क्रिसमस का मकसद ही यह है कि हम पापों से मुक्त हो जाएं और ईश्वर के दर्शन कर पाएं। ईश्वर और मानव जाति के बीच एक मधुर संबंध कायम हो जाए, इसीलिए मैरी क्रिसमस कहकर एक दूसरे का अभिनंदन करते हैं। इस मौके पर भजन मंडली ने सुमधुर भजन गाए। गोशाला एवं पूरे चर्च परिसर की आकर्षक विद्युत सज्जा की गई थी। पवित्र मिस्सा के बाद सभी ने एक-दूसरे को ख्रीस्त जन्मोत्सव की बधाइयां दी।

रेड चर्च में बिशप चॉको की अगुआई में पवित्र मिस्सा अर्पित की गई।

रेड चर्च में बिशप चॉको की अगुआई में पवित्र मिस्सा अर्पित की गई।

सुबह 6.30 से शाम 5 बजे तक खुला रहेगा चर्च
प्रोटेस्टेंट ईसाई समाज के छावनी स्थित प्रेस बिटेरियन चर्च में मध्य रात्रि आराधना नहीं हुई। शुक्रवार सुबह मुख्य आराधना हुई। चर्च सुबह 6.30 से शाम 5 तक आराधना के लिए खुला है। पास्टर टीसी हिरवे द्वारा प्रभु के जन्म का संदेश समाजजनों को दिया जा रहा है। नवजात बच्चों का नामकरण भी किया जा रहा है।



Source link