ग्रुप-2 सबग्रुप-4 संयुक्त भर्ती परीक्षा: सीपीसीटी की वैधता नहीं बढ़ी, हजारों उम्मीदवार भर्ती के पहले ही बाहर; पीईबी का कहना- वह सिर्फ परीक्षा एजेंसी

ग्रुप-2 सबग्रुप-4 संयुक्त भर्ती परीक्षा: सीपीसीटी की वैधता नहीं बढ़ी, हजारों उम्मीदवार भर्ती के पहले ही बाहर; पीईबी का कहना- वह सिर्फ परीक्षा एजेंसी


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • The Validity Of CPCT Has Not Increased, With Thousands Of Candidates Already Out Of Recruitment; PEB Says That Only Exam Agency

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सांकेतिक फोटो

  • चक्कर लगाते-लगाते आवेदन करने की तारीख निकल गई

ग्रुप-2 सबग्रुप-4 के अंतर्गत सहायक संपरीक्षक, कनिष्ठ सहायक, सहायक एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर सहित अन्य पदों भर्ती के लिए 29 जनवरी से पीईबी संयुक्त भर्ती परीक्षा आयोजित करेगा। इसके लिए 63 हजार आवेदन आ चुके हैं। वहीं हजारों उम्मीदवार भर्ती होने से पहले ही बाहर हो गए हैं।

दरअसल, अधिकतर पदों के लिए सीपीसीटी (कंप्यूटर प्रोफिसिएंसी सर्टीफिकेशन टेस्ट) अनिवार्य होने के कारण वे आवेदन ही नहीं कर सके। कई उम्मीदवारों के स्कोरकार्ड की वैधता 2020 में समाप्त हो गई।वहीं कोरोना के चलते मार्च के बाद से सीपीसीटी का आयोजन नहीं हो सका।

सीपीसीटी का आयोजन मैपआईटी द्वारा किया जाता है। इसके लिए उम्मीदवारों ने पीईबी समेत मुख्यमंत्री कार्यालय को ज्ञापन भेजे हैं। लेकिन सुनवाई नहीं हो सकी। पीईबी का कहना है कि वह सिर्फ परीक्षा एजेंसी है। इसलिए सीपीसीटी को लेकर वह कुछ नहीं कर सकते।

उम्मीदवार बोले- कोरोना के कारण बढ़ाएं वैधता

उम्मीदवारों का कहना है कि 2019 में यह परीक्षा आई नहीं थी। अब आई है कि उनके स्कोर कार्ड की वैधता समाप्त हो गई। जिम्मेदारोें के चक्कर लगाते-लगाते आवेदन करने की तारीख निकल गई। अब इसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ेगा। इसलिए वैधता बढ़ाकर भर्ती परीक्षा के आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख बढ़ाने मांग कर रहे हैं।

जानकारी प्राप्त करने के बाद करेंगे कार्रवाई

यह जानकारी मेरे संज्ञान में अब तक नहीं आई है। अब इस मामले में जानकारी प्राप्त कर कार्रवाई की जाएगी।

-ओमप्रकाश सकलेचा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री



Source link