ग्वालियर: रात में युवक ने फांसी लगाई तो पड़ोसी ने फंदे से उतारा, सुबह उसने भी कर ली खुदकुशी

ग्वालियर: रात में युवक ने फांसी लगाई तो पड़ोसी ने फंदे से उतारा, सुबह उसने भी कर ली खुदकुशी


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Gwalior
  • When The Young Man Hanged In The Night, The Neighbor Got Off The Trap, In The Morning He Also Committed Suicide

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

ग्वालियर32 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जनकगंज के रहने वाले एक युवक ने बुधवार रात को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसे पड़ोस में रहने वाले युवक ने फंदे से उतारा, लेकिन बचाया नहीं जा सका। जिस युवक ने उसे फंदे से उतारा, उस युवक ने भी गुरुवार को खुदकुशी कर ली।

पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक राकेश पुत्र रामप्रसाद लखेरा (52) निवासी निंबाजी की खो निजी कंपनी में काम करता था। बुधवार रात को खाना खाकर वह कमरे में गया और उसने फांसी लगा ली।

परिजनों की नजर पड़ी तो चीख सुनकर पड़ोस में रहने वाला आशीष पुत्र संतोष शिवहरे भी मदद के लिए पहुंचा। आशीष ने राकेश को फंदे से उतारा। परिजन अस्पताल ले गए जहां राकेश को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद आशीष अपने घर चला गया और सुबह उसने भी फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।

डिप्रेशन में लगा ली फांसी

डीडी नगर में गुरुवार को मेघा यादव ने फांसी लगा ली। मेघा ने 2019 में सिविल जज की परीक्षा दी थी, जिसका परिणाम कुछ दिन पहले ही आया था, इसमें चयन नहीं होने पर वह डिप्रेशन में चली गई। महाराजपुरा थाना पुलिस ने शव का पीएम कराकर परिजन के सुपुर्द कर दिया है।



Source link