मामूली बहस में जान पर बन आई: शादी में झगड़ा, बंदूक सीने पर अड़ाकर किया युवक का अपहरण, पीटकर सिंध नदी में फेंक दिया

मामूली बहस में जान पर बन आई: शादी में झगड़ा, बंदूक सीने पर अड़ाकर किया युवक का अपहरण, पीटकर सिंध नदी में फेंक दिया


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Quarrel In Marriage, Kidnapped Young Man With Gun On Chest, Beaten And Thrown Into Sindh River

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

ग्वालियर23 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जेएएच में इलाज कराता घायल शिवराज सिंह

  • उटीला के जारगा गांव में गुरुवार रात की घटना
  • शुक्रवार दोपहर घायल अवस्था में मिला युवक, अस्पताल में भर्ती

शादी में शराब के नशे में मामूली बहस इतनी बड़ी हो जाएगी सोचा नहीं था। विवाद के बाद 5 से 6 युवकों ने एक रिश्तेदार पर बंदूक अड़ाकर उसका अपहरण कर लिया। उसे कार में डालकर ले गए। रास्ते में बेल्ट, जूतों और लातों से पीटा गया, आखिर में डबरा के पास सिंध नदी में फेंक दिया। घटना गुरुवार रात 1 से 2 बजे के बीच की है। गनीमत रही कि युवक नदी में न गिरते हुए रेत में गिरा और बच गया। शुक्रवार दोपहर घायल युवक कुछ लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचा है। शरीर में कई जगह गंभीर चोट है। पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

ग्वालियर के देहात में उटीला थाना क्षेत्र के गांव जारगा निवासी कमल जाटव के घर में गुरुवार को शादी थी। शादी समारोह में पास ही गांव सुमेर पाडा से रिश्तेदार जगदीश जाटव, नागेंद्र, गुरैया जाटव सहित अन्य शामिल होने आए थे। रात को जब शादी में भात की रस्म चल रही थी तभी कमल के भतीजे शिवराज सिंह से इन लोगों की बहस हो गई। जगदीश, नागेन्द्र, गुरैया नशे में थे और उल्टे सीधे कमेंट्स कर रहे थे। इस पर बहस हुई। उस समय परिवार के लोगों ने दोनों में राजीनामा कराकर हाथ मिलवा दिया। कुछ देर बाद जब शिवराज कार्यक्रम स्थल से बाहर की तरफ गया तो यह सभी कार में खड़े होकर शराब पी रहे थे। इन्होंने शिवराज को बुलाया और उनके साथ पीने के लिए कहा। जब उसने मना किया तो युवकों ने उस पर बंदूक तान दी। इसके बाद कार में डालकर ले गए। यहां से उसे डबरा लेकर पहुंचे और रास्ते भर पीटा। बेल्ट, जूते और लातों से पीटने के बाद सिंध नदी के पुल से नीचे फेंक दिया। इधर परिवार के लोग शिवराज की छानबीन कर रहे थे। शुक्रवार दोपहर जब रेत में पड़े युवक को वहां आसपास के गांव के लोगों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। ऊपर से गिरने से शिवराज काफी घायल हो गया था। उसने अपना पता बताया तो पुलिस ने उसे जेएएच में भर्ती कराया है। इसके बाद परिजन जेएएच पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। उटीला पुलिस ने घायल के बयान लेने के बाद मामला दर्ज कर लिया है।

घायल ने कहा कि शादी में सुमेर पाडा गांव के रिश्तेदार जगदीश, नागेंद्र, गुरैया और अन्य लोगों से झगड़ा होने के बाद मुझे बंदूक अड़ाकर उठा ले गए। कार में जमकर पीटा फिर सिंध नदी में फेंक दिया। काफी देर तक वहां पड़ा रहा। कुछ लोगों ने अस्पताल पहुंचाया है। इस मामले में उटीला थाना प्रभारी कुलदीप बर्गे का कहना है कि शादी में हुए मामूली विवाद पर एक युवक के ही रिश्तेदारों ने अपने साथियों के साथ मिलकर बंदूक की दम पर अपहरण कर मारपीट की है। मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



Source link