स्टीव स्मिथ ने बताया, क्रिकेट में किस बात से नफरत करते हैं. (PIC: AP)
नाथन लायन ने इस दौरान स्टीव स्मिथ से पूछा कि क्रिकेट खेलते समय उन्हें सबसे ज्यादा नफरत किस चीज से है. स्मिथ ने इसका काफी दिलचस्प जवाब दिया
- News18Hindi
- Last Updated:
December 25, 2020, 2:57 PM IST
भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच दूसरा टेस्ट मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में 26 दिसंबर से शुरू होने वाला है. बॉक्सिंग डे से पहले स्मिथ और ऑफ स्पिनर नाथन लायन (Nathan Lyon) के बाद बातचीत कर रहे थे. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के ऑफिशियर ब्रॉडकास्टर 7 क्रिकेट ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया, जिसे नाम दिया ‘टीम बान्डिंग सीरीज’. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की इस बातचीत के दौरान दोनों क्रिकेटरों ने एक-दूसरे से कुछ हल्के-फुल्के सवाल पूछे गए.
IND VS AUS: सेलेक्शन है या ‘मजाक’, क्या सैर-सपाटे के लिए ऑस्ट्रेलिया गए हैं केएल राहुल?
नाथन लायन ने इस दौरान स्टीव स्मिथ से पूछा कि क्रिकेट खेलते समय उन्हें सबसे ज्यादा नफरत किस चीज से है. स्मिथ ने इसका काफी दिलचस्प जवाब दिया. उन्होंने कहा, ”दिन की समाप्ति पर जब मुझे अपनी किट पैक करनी होती है” क्रिकेट जगत में स्मिथ और मार्नस लाबुशेन नए ‘मिस्टर भरोसेमंद’ हैं. दोनों के बीच मैदान में और मैदान से बाहर जबरदस्त रैपो है.
🗣 What’s the best ball you’ve bowled to get a wicket in Test cricket?Lyon: “Bowling Sachin Tendulkar through the gate at Chennai was pretty cool.”Smith: “Yeah I’ve got Sachin in my pocket as well, caught bat pad.”Team Bonding with these two is great 😂 pic.twitter.com/aOccmbQ58J
— 7Cricket (@7Cricket) December 22, 2020
स्टीव स्मिथ का भारत के खिलाफ औसत टेस्ट क्रिकेट में 80 है. हालांकि, वह पहले टेस्ट में बड़ा स्कोर नहीं कर पाए. वह 1 रन पर आउट हो गए, लेकिन वह दूसरे टेस्ट में बड़ा स्कोर करना चाहेंगे. मेलबर्न में चार मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट खेला जाएगा. विराट कोहली की अनुपस्थित में उप कप्तान अजिंक्य रहाणे टीम की कमान संभालेंगे. मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर ने कहा कि वह एडिलेड के नतीजे के बाद प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं करेंगे.
IND vs AUS: टीम इंडिया के लिए लकी है मेलबर्न, ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा टेस्ट यहीं जीते हैं
वहीं, दूसरी तरफ भारतीय क्रिकेट टीम ने भी चार बदलाव के साथ प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है. विराट कोहली अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए स्वदेश वापस लौट गए हैं. वहीं, मोहम्मद शमी भी चोट की वजह से नहीं खेल पाएंगे. उनके हाथ में फ्रैक्चर हो गया है. उनकी जगह मोहम्मद सिराज को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. रोहित शर्मा सिडनी में क्वारंटीन पीरियड में हैं और इस टेस्ट का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. भारत ने चार बदलावों के साथ प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है. पृथ्वी शॉ की जगह शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा की जगह ऋषभ पंत को शामिल किया गया. वहीं, विराट कोहली के रिप्लेसमेंट रविंद्र जडेजा बने हैं.