कार्रवाई: जज काॅलोनी की जमीन पर किया गया कांग्रेस नेता और नपा कर्मचारी का अतिक्रमण हटाया

कार्रवाई: जज काॅलोनी की जमीन पर किया गया कांग्रेस नेता और नपा कर्मचारी का अतिक्रमण हटाया


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

छतरपुर5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • जिला प्रशासन ने शनिवार की दोपहर से शाम तक शहर के पांच स्थानों से हटाया अतिक्रमण

जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री द्वारा जारी एंटी भू-माफिया के तहत शहर में पहली बार पांच स्थानों पर कार्रवाई की। इस दौरान प्रशासन और पुलिस ने कांग्रेस नेता और नपा कर्मचारी द्वारा जज काॅलाेनी की जमीन सहित शहर के 5 स्थानों से अतिक्रमण हटाया। इस दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रहने से किसी भी अतिक्रमणकारी ने इस कार्रवाई का विरोध नहीं किया। एंटी भू-माफिया के तहत पुलिस और प्रशासन ने मिलकर शनिवार को जज कॉलोनी की जमीन सहित 5 स्थानों पर हुए अतिक्रमण को हटाया। शनिवार की दोपहर प्रशासन, पुलिस, राजस्व और नगर पालिका की टीम सटई रोड स्थित बेहर हनुमान मंदिर के पास पहुंची। इस अतिक्रमण की शिकायत संजय द्विवेदी द्वारा पिछले दिनों 181 पर करते हुए अतिक्रमण हटाने की मांग की गई थी। इस शिकायत के आधार पर प्रशासन ने शनिवार की दोपहर मौके पर पहुंचकर जेसीबी मशीन से अतिक्रमण हटाते हुए रास्ता खोल दिया। यह अतिक्रमण मुहल्ले की सुनीता बुदौलिया ने किया था।

जज कॉलोनी की 5 हजार वर्ग फीट पर बाउंड्रीवॉल खड़ी कर कब्जा कर लिया

इसके बाद यह टीम न्यू कॉलोनी के पास स्थित शासकीय जमीन पर पहुंची। यहां पर कांग्रेस नेता आविद सिद्दीकी ने जज कॉलोनी के लिए आवंटित 5 हजार वर्ग फीट पर बाउंड्रीवॉल खड़ी कर कब्जा कर लिया था। जिसे प्रशासन और पुलिस ने बल पूर्वक हटा दिया। इसी की बाजू में छतरपुर नगर पालिका के सहायक मान चित्रकार विद्या पटैरिया द्वारा 6 हजार वर्ग फीट में बाउंड्रीवॉल बनाकर अतिक्रमण कर रखा था। जिसे पिछले दिनों की गई कागजी कार्रवाई के आधार पर हटा दिया। इस दौरान खास बात यह रही कि न तो कांग्रेस नेता आविद सिद्दकी मौके पर पहुंचे और न ही नपा छतरपुर के सहायक मान चित्रकार विद्या पटैरिया। आदतन अपराधी द्वारा 8 हजार वर्ग फीट पर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया इसके बाद यह टीम महाराजा कॉलेज के सामने स्थित रौशन की बगिया पहुंची। यहां पर बड़ी कुंजरेटी के आदतन अपराधी जफ्फू और जावेद द्वारा 8 हजार वर्ग फीट में किए गए कब्जे को हटाया। यहां पर इन आदतन अपराधियों द्वारा बाउंड्रीवॉल के साथ कमान बनाकर भूरे राईन को लकड़ी का कार्य करने के लिए किराए पर दे दिया था। इसके बाद यह टीम सिंचाई कॉलोनी पहुंची और रोड पर नाली के बाहर रूपेंद्र चौरसिया द्वारा बनाए गए शौचालय को तोड़ते हुए अतिक्रमण हटाया। इस दौरान छतरपुर तहसीलदार संजय शर्मा, सिटी कोतवाली टीआई अरविंद सिंह दांगी, सिविल लाइन टीआई जीतेंद्र वर्मा, राजस्व आरआई पदमभूषण चौरसिया मौजूद रहे। शहर के पांच स्थानों से हटाया अतिक्रमण ^मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश में चलाए जा रहे एंटी भू-माफिया अभियान के तहत शनिवार को शासकीय जमीन पर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया है। इस दौरान कांग्रेस नेता आविद सिद्दीकी, एक नपा कर्मचारी, आदतन अपराधी जफ्फू सहित पांच स्थानों पर कार्रवाई कर अतिक्रमण हटाया गया है। तहसीलदार ने बताया कि इन सभी पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई है। इन सभी से जवाब मांग विभाग द्वारा अर्थ दंड की कार्रवाई भी की जा रही है। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। – संजय शर्मा, तहसीलदार,छतरपुर



Source link