खोजाखेड़ी मंदिर ट्रस्ट का मामला: दुकान का किराया मांगने पर महंत पर पेट्रोल डाला, आग लगाने की कोशिश, मारपीट भी की

खोजाखेड़ी मंदिर ट्रस्ट का मामला: दुकान का किराया मांगने पर महंत पर पेट्रोल डाला, आग लगाने की कोशिश, मारपीट भी की


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

दमोह10 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

दमोह। महंत जयराम त्यागी जी।

  • पूर्व मंडी अध्यक्ष के बेटों पर भी लगा आरोप, पुलिस ने महंत को बचाया

दमोह देहात थाना के अंतर्गत दमोह-पथरिया मार्ग पर स्थित खोजाखेड़ी धाम मंदिर ट्रस्ट के महंत जयराम दास त्यागी के साथ शुक्रवार को पूर्व मंडी अध्यक्ष खरगराम पटेल के दो बेटों सहित चार लोगों ने मिलकर मारपीट कर दी है और बचकर भागने पर महंत को जिंदा जलाने का प्रयास किया है। इस बीच मंदिर में लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महंत को बचाया और अपने साथ थाने लेकर आए। यह वाक्या शुक्रवार को सुबह 8 बजे का बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अनेक धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। प्राथमिक जांच में विवाद ही वजह मंदिर की दुकानदारों का किराया मांगना सामने आया है।

दमोह देहात थाना में शिकायत दर्ज कराने पहुंचे महंत जयरामदास त्यागी महाराज ने बताया कि मंदिर ट्रस्ट की कुछ दुकानें किराए पर चलती हैं, इनका किराया मंदिर ट्रस्ट में जमा होता है, लेकिन मिट्ठू पटेल नामक व्यक्ति दुकान का किराया जमा नहीं कर रहा था। किराया मांगने पर सुबह उसने गाली गलौच कर दी। इस बीच मिट्ठू व उसका बेटे के साथ पूर्व मंडी अध्यक्ष खरगराम पटेल का बेटा उदयभान और मुकेश पटेल पहुंचे।

मिट्ठू और उसके लड़के के साथ उदयभान और मुकेश ने दीवार में सिर मारा और पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने का प्रयास किया। उन्होंने वहां से भागकर जान बचाई। मुकेश और उदय अपने साथ पेट्रोल लेकर आए थे और उन पर पेट्रोल डाल भी दिया था, लेकिन आग नहीं लगा पाए। इस पूरे वाक्या को कपिल दुबे नामक व्यक्ति ने देखा है। पुलिस को महंत के कपड़ों से पेट्राेल की दुर्गंध भी मिली है।

आरोपी बार-बार देते थे पिता के वर्चस्व की धमकी
महंत का कहना है आरोपी बार-बार कहते हैं कि उनके पिता का वर्चस्व है और यहां पर उन्हें रहने नहीं देंगे। मंदिर का ट्रस्ट उनके पूर्वजों का है। महंत का आरोप है कि पिछले 9 माह से आरोपी उन्हें तरह-तरह से प्रताड़ित कर रहे हैं और वे मंदिर में रहने देना नहीं चाहते हैं। उन्होंने बताया कि 13 मई को वे मंदिर के महंत बने थे, तब से लेकर अब तक मंदिर में कुछ न कुछ गड़बड़ हो रहा है। संबंधित व्यक्ति किसी न किसी तरह से परेशान कर रहे हैं। वे मंदिर की जमीन पर खेती करते हैं।

मंदिर की 49 एकड़ जमीन को हथियाने का कर रहे प्रयास
महंत ने आरोप लगाया कि आरोपी मंदिर की जमीन हथियाने का प्रयास कर रहे हैं, उनका कहना है कि मंदिर की जमीन उनके पूर्वजों की है। महंत के जाने के बाद वे मंदिर और जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं। यहां पर बता दें कि मंदिर ट्रस्ट में 49 एकड़ जमीन दर्ज है। यहां पर पहले महंत रामदुलारे दास जी थे। उनके ब्रम्हलीन होने के बाद मंदिर में महंत की उपाधि जयराम त्यागी जी महाराज को दी गई है। वर्तमान में मंदिर की जमीन पर मंडी अध्यक्ष के परिवार के लोग खेती करते हैं। एक साल के लिए जमीन दी गई थी। फिलहाल जमीन देने का ऐसा कोई रिकार्ड महंत के पास नहीं है, क्योंकि पूर्व के महंत ने कोई दस्तावेज पेश नहीं किया था।

भंडारा के नाम पर भी 15 लाख रुपए की राशि खुर्द-बुर्द की
उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि मंदिर में भंडारा के नाम पर करीब 15 लाख रुपए की राशि जमा हुई थी। जिसमें से समिति बनाकर 5 लाख रुपए की राशि खुर्द बुर्द कर दी और 10 लाख रुपए के बारे में कोई जानकारी नहीं दी जा रही है। दो बार खरगराम पटेल का लड़का उदयभान पटेल मंदिर में दारू पीकर धमकी दे चुके थे। रात में भी उसने मंदिर में आकर धमकी दी थी। पुलिस ने महंत जयराम त्यागी जी महाराज रिपोर्ट पर मिट्ठू पटेल, मुकेश पटेल और उदयभान पटेल के नाम पर धारा 23,24,506,294,34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

सीएसपी अभिषेक तिवारी ने बताया कि महंत ने बयानों में मारपीट होने और पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की बात कही है। उस आधार पर पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस की एक टीम मंदिर भेजी गई है। जहां पर साक्ष्य एकत्रित किए जा रहे हैं। फिलहाल तीन लोगों पर मामला दर्ज कर लिया गया है। विवाद की वजह मंदिर की दुकानों का किराया मांगना बताया जा रहा है। जांच पूरी होने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी। दमोह देहात थाना प्रभारी श्याम बेन का कहना है कि मौके पर महंत के कपड़ों से पेट्रोल की दुर्गंध आ रही थी। फिलहाल आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जांच में सारे तथ्य सामने आएंगे।



Source link