ड्रग माफियाओं पर ‘प्रहार’: जबलपुर जोन के पांच जिलों में 15 दिन में 55 किलो गांजा व 239 ग्राम स्मैक जब्त, 282 शिविर में पहुंचे 12 हजार लोग

ड्रग माफियाओं पर ‘प्रहार’: जबलपुर जोन के पांच जिलों में 15 दिन में 55 किलो गांजा व 239 ग्राम स्मैक जब्त, 282 शिविर में पहुंचे 12 हजार लोग


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Jabalpur
  • Five Districts Of Jabalpur Zone Seized 55 Kilos Of Ganja And 239 Grams Of Smack In 15 Days, 12 Thousand People Reached 282 Camps

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

जबलपुर18 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जबलपुर में जब्त हुए थे नशे के इंजेक्शन। ( फाइल फोटो)

  • शिविर आयोजन में जबलपुर तो कार्रवाई में सिवनी पुलिस रही सबसे आगे

ड्रग माफियाओं की कमर तोड़ने आईजी के निर्देश पर जबलपुर समेत पांच जिलों में 15 दिन के विशेष “प्रहार’ अभियान चलाया गया। इस दौरान कुल 55 किलो गांजा और 239 ग्राम स्मैक जब्त किए गए। 19 लाख रुपए कीमत के ड्रग के अलावा जिले में नशे के इंजेक्शन बेचने वालों पर भी कार्रवाई की गई। सिवनी में सबसे अधिक 16 प्रकरण दर्ज हुए, तो जबलपुर में सबसे अधिक 90 जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया।

जबलपुर में ये हुई कार्रवाई
जानकारी के अनुसार जबलपुर में अभियान के अंतर्गत कुल सात प्रकरण दर्ज करते हुए नौ आरोपी गिरफ्तार किए गए। इस दौरान 12 किलो 875 ग्राम गांजा और 50 नशीले इंजेक्शन जब्त किया गया। यहां कुल 90 शिविरों में 3961 लोग शामिल हुए।

आंकड़ों से समझें
नरसिंहपुर छिंदवाड़ा सिवनी कटनी
कुल प्रकरण दर्ज हुए 10 कुल प्रकरण दर्ज हुए-05 कुल प्रकरण दर्ज हुए-16 कुल प्रकरण दर्ज हुए-01
आरोपी गिरफ्तार-13 आरोपी गिरफ्तार-06 आरोपी गिरफ्तार-20 आरोपी गिरफ्तार-01
जब्त-239 ग्राम स्मैक व 8.500 किलो गांजा जब्त-3.670 किलो गांजा जब्त-28.690 किलो गांजा जब्त-02 किलो गांजा व बाइक
कार्रवाई-02 जिला बदर विशेष कार्रवाई कुछ नहीं एक आरोपी मंडला का गिरफ्तार हुआ बिक्री की रकम-32, 800 रुपए जब्त
126 शिविर में 4642 लोग हुए शामिल 18 शिविर में 906 लोग हुए शामिल 23 शिविर में 870 लोग हुए शामिल 25 शिविर में कुल 1400 लोग हुए शामिल
आईजी भगवत सिंह चौहान।

आईजी भगवत सिंह चौहान।

ड्रग के चलते कई बड़े क्राइम हो जाते हैं
जबलपुर जोन के आईजी भगवत सिंह चौहान का कहना है कि प्रहार अभियान का उद्देश्य ड्रग माफिया के खिलाफ कार्रवाई करना और नशे से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में लोगों के बीच जाकर समझाना था। घटित अपराधों की बड़ी वजह नशा ही है। अभियान के दौरान लोगों को पोस्टर, पंपलेट, वीडियो व ऑडियो के माध्यम से समझाने का प्रयास किया गया।



Source link