फुटबॉल प्रतियोगिता: पुलिस लाइन में पहले दिन हुए तीन मैच, फाइटर क्लब, नेशनल व एसएनजी की टीम जीती

फुटबॉल प्रतियोगिता: पुलिस लाइन में पहले दिन हुए तीन मैच, फाइटर क्लब, नेशनल व एसएनजी की टीम जीती


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

होशंगाबाद19 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

पैरामाउंट क्लब द्वारा पुलिस लाइन में आयोजित फुटबाल प्रतियोगिता के पहले दिन तीन मैच खेले गए प्रतियोगिता संयोजक कमल ठाकुर ने बताया पहले मैच में फाइटर जूनियर ने पुलिस बॉयज जूनियर को 3-0 से हराया। इस मैच में मैन ऑफ द मैच जुनैद और मैच रेफरी राजेश सोनी थे।

दूसरे मैच में नेशनल क्लब जूनियर ने एसएनजी को हाइब्रिड में 6-5 से हराया इसमें मैन आफ द मैच गौरव एवं तीसरे मैच में एसएनजी ने गुरुकुल को टाई ब्रेकर में 3_2 से हराया। इस मैच में मैन ऑफ द मैच आदित्य किरार रहे। आशुतोष शर्मा पीयूष शर्मा और रक्षित निरीक्षक डीपी आर्य ने परिचय कर खेल का शुभारंभ कराया।

प्रतियोगिता

पहला मैच : पुलिस बॉयज फाइटर क्लब विनर फाइटर इटारसी
दूसरा मैच: नेशनल इटारसी एसएनजी फुटबॉल क्लब होशंगाबाद, विनर नेशनल इटारसी
तीसरा मैच: एसनजी व गुरुकुल, विनर एसएनजी



Source link